धान का कटोरा

महतारी वंदन योजना की दूसरी किश्त 1 अप्रैल को कर दी जाएगी ट्रांसफर

रायपुर। महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त पर बड़ा अपडेट सामने आया है। सीएम विष्णु देव साय ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि इस बार महतारी वंदन योजना की राशि 1 तारीख को आएगी। बता दें कि राज्य सरकार इस योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए दिए जाते हैं। पहली किस्त की राशि 7 मार्च को ट्रांसफर की गई थी। वहीं, इस बार दूसरी किस्त की राशि 1 अप्रैल को दिए जाने की घोषणा की गई है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार राज्य की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए राज्य में योजना की शुरुआत की गई है। छत्तीसगढ़ में तीज-त्यौहारों और खुशी में महिलाओं को तोहफे, पैसे और नेग देने का रिवाज है। महतारी वंदन योजना के माध्यम से उसी परंपरा छत्तीसगढ़ शासन निभा रही है। महतारी वंदन योजना के तहत राज्य में विवाहित महिलाओं को 1,000 रुपए प्रतिमाह (कुल 12,000 रुपए सालाना) वित्तीय सहायता दी जाएगी, जो प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी।
और भी

4 अप्रैल तक महासमुंद में जमा होंगे अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र

  • लोकसभा चुनाव 2024
महासमुंद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संसदीय क्षेत्र महासमुंद क्रमांक-09 में 26 अप्रैल को मतदान तथा 4 जून को मतगणना सम्पन्न होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने बताया कि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार आज 28 मार्च (गुरुवार) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की गई। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने व दाखिल करने का कार्य भी प्रारंभ हो गया। नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को या उमेश कुमार साहू अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को अभ्यर्थियों या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा कक्ष क्रमांक 06, न्यायालय कलेक्टर जिला महासमुंद में पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक प्राप्त व जमा किया जा सकता हैं। निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है।
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल 2024 को की जायेगी। अभ्यर्थिता (नाम) वापिस लेने की तिथि 8 अप्रैल 2024 है। आगामी 8 अप्रैल को ही रिटर्निंग अधिकारी महासमुंद द्वारा शेष रहे अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये जायेंगे। महासमुंद-09 में विधानसभा क्षेत्र 39-सरायपाली (अ.जा.), 40-बसना, 41-खल्लारी, 42-महासमुंद एवं विधानसभा क्षेत्र 54-राजिम, 57-कुरूद, 58-धमतरी में मतदान शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को प्रातः 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक होगा। विधानसभा क्षेत्र 55 बिन्द्रानवागढ़ (अ.ज.जा.) के 09 मतदान केन्द्र 75-कमारभौदी, 77-आमामोरा, 78-ओढ़, 90-बडे़ गोबरा, 114-गवरगांव, 118-गरीबा, 120-नागेश, 121-सहाबीनकछार एवं 122-कोदोमाली में प्रातः 07:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक मतदान होगा तथा शेष मतदान केन्द्रों के लिए मतदान का समय प्रातः 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक रहेगा।
और भी

पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन में निर्वाचन कार्य में लगने वाले बचे हुए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण पुलिस प्रशिक्षण केंद्र कम्पोजिट बिल्डिंग रूद्री में आयोजित किया गया था। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुये बताया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश प्राप्त है कि जिला स्तर में प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारियों को लोक सभा निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया उपरोक्त चुनाव प्रशिक्षण धमतरी जिले के समस्त अनुभाग और थाना स्तर में किया गया है।
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को भयमुक्त,स्वतंत्र,निर्विघ्न एवं निष्पक्ष शांतिपूर्ण निर्वाचन कराये जाने हेतु विस्तृत दिशा- निर्देश दिये गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि निर्वाचन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष हेतु यह आवश्यक है कि समस्त स्तर के मैदानी अधिकारी/कर्मचारी पूर्णतः निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवहार रखे एवं समस्त प्रकार के नियम तथा प्रक्रियाओं का निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में अक्षरसः पालन करे।
प्रशिक्षण में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई-
कानून-व्यवस्था- अवैधानिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये प्रतिबंधात्मक एवं लघु अधिनियम की धाराओं के तहत अधिक से कार्यवाही सुनिश्चित किया जावे। मतदान केन्द्रो का भ्रमण- वल्नरेबल क्षेत्रों का चिन्हांकन करने के लिये सेक्टर पुलिस अधिकारी प्रत्येक मतदान केन्द्र जाकर भ्रमण करें एवं वल्नरेबल क्षेत्रो का चिन्हांकन कर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जावे जो कि मतदान को प्रभावित कर सकते है। मतदान संबंधी पुलिस की व्यवस्थायें। आदर्श आचार संहिता से संबंधी कानूनी प्रावधान बताये गये। प्री पोल डे एवं पोल डे के संबंध में विस्तृत से चर्चा की गई। एल.ओ.आर.- प्रभावी ढंग से कार्यवाही करते हुये स्थाई वारंट/गिरफ्तारी वारंट की तामीली, प्रतिबंधात्मक एवं लघु अधिनियम के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही की जाये। पोस्टल बैलेट- निर्वाचन कार्य में लगने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के साथ-साथ प्राईवेट कर्मचारियों के मतपत्र जारी किये जायेगे जिनको समय पर निर्धारित प्रारूप में जानकारी एवं फार्म भरने की प्रक्रिया बताई गई। कानून प्रावधान- आई.पी.सी.,आर.पी.एक्ट, सी.आर.पी.सी. एवं स्पेशल लोकल एक्ट के बारे में विस्तृत से बताया गया। निर्वाचन के दौरान पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के दायित्वों के बारे में रैंक वाईज चर्चा की गई एवं उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। सम्पूर्ण प्रशिक्षण में यह बताया गया कि निर्वाचन संपन्न होने तक स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण प्रक्रिया बनाए रखने हेतु रूल ऑफ लॉ का पालन मैदानी अधिकारी/कर्मचारियों को किस प्रकार से करना है के संबंध में बताया गया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिदिन सभी अनुभाग एवं पुलिस लाईन व पुलिस थानों में चलाया गया है। आज के प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक,डीएसपी. भावेश साव, डीएसपी. ट्रैफिक मणिशंकर चंद्रा, थाना प्रभारी धमतरी निरी. शरद ताम्रकार, उनि. विनोद शर्मा, सउनि. दिनेश चंदेल, अनिल यदु, विरेंद्र बैस, प्रेमलाल सिन्हा, चुनाव सेल प्रभारी सउनि.राकेश मिश्रा सहित चुनाव सेल की टीम, सहित पुलिस कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
और भी

पटाखे की आवाज में दौड़ाई बुलेट, पुलिस ने 5 हजार रुपए काटा चालान

कवर्धा। कवर्धा में यातायात पुलिस का जमकर हथोड़ा चल रहा है। बाइक चालकों द्वारा मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग कर पटाखे फोड़ने व तेज रफ्तार से बुलेट चलाने वाले चालकों पर चलानी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही युवकों को मोर्डिफाइड साइलेंसर को निकालकर कंपनी द्वारा लगाए गए साइलेंसर का ही उपयोग करने समझाईश दी जा रही है। पुलिस ने इस दौरान मॉडिफाई साइलेंसर वाले एक बुलेट चालक को पकड़कर उसके खिलाफ 5000 का चालान काटा गया।
दरअसल, सीजी 09 JM 8419 नंबर की बुलेट को युवक तेज स्‍पीड में चला रहा था और बाइक से पटाखे की आवाज भी निकाल रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस की नजर युवक पर पड़ी और उसे रुकवाया गया। इसके बाद यातायात पुलिस ने बाइक चालक का चालान काट दिया। इस दौरान बाइक चालकों ने पुलिस के सामने चालान नहीं काटने की मिन्‍नतें भी की मगर पुलिस ने एक न सुनीं।
कबीरधाम जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा लगातार यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, पुष्पेंद्र बघेल के निर्देश पर यातायात प्रभारी प्रवीण खलखो के मार्गदर्शन में आज सिग्नल चौक पर विशेष अभियान चलाकार मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग कर साइलेंसर द्वारा पटाखे फोड़ने एवं तेज रफ्तार से बुलेट वाहन चलाने वाले चालकों पर चलानी कार्यवाही किया गया और मोर्डिफाइड साइलेंसर को निकलवाकर कंपनी द्वारा लगाए गए साइलेंसर का ही उपयोग करने समझाईश दिया गया।
और भी

मजदूरों ने हाईवे में किया चक्काजाम, राहगीर परेशान

डोंगरगांव। डोंगरगांव ब्लॉक के अर्जुनी ग्राम पंचायत के सैकड़ों मनरेगा मजदूरों ने गुरुवार को अचानक राजनांदगांव-डोंगरगांव स्टेट हाईवे में चक्काजाम कर दिया। पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग को लेकर चक्काजाम करने वालों में महिला मजदूरों की संख्या अधिक रही। स्टेट हाईवे में चक्काजाम होने से राजनांदगांव-डोंगरगांव की आवाजाही ठप हो गई। डोंगरगांव से आने वाली बड़े माल वाहक वाहन खड़े हो गए।
लोकसभा चुनाव के दौरान अचानक चक्काजाम होने की खबर से प्रशासन सकते में आ गया। फौरन डोंगरगांव एसडीएम मनोज मरकाम और थाना प्रभारी उपेन्द्र शाह मौके पर पहुंचे। पुलिस बल भी मौके पर तैनात की गई। बताया जा रहा है कि मनरेगा की पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग को लेकर मजदूरों ने चक्काजाम कर दिया। एसडीएम और अन्य अधिकारियों की समझाईश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। प्रशासन ने लोकसभा चुनाव के बाद उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
और भी

अपनी पार्टी में घुटन महसूस कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता : किरण सिंहदेव

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से की चर्चा
रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव गुरुवार को बस्तर दौरे से वापस रायपुर लौटे. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए किरण सिंहदेव ने कहा कल प्रथम चरण का नामांकन हुआ. इस दौरान बस्तर लोकसभा के सभी कार्यकर्ता और संभाग के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे. अच्छा वातावरण है. जनता के बीच जाने का सिलसिला जारी है.
बस्तर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाजपा में प्रवेश करने को लेकर किरण सिंहदेव ने कहा कि पूरे प्रदेश का यही वातावरण है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपनी ही पार्टी में घुटन सी हो रही है. कांग्रेस पार्टी में न कोई नियम है न कुछ है. कल करीब 2 हजार की संख्या में लोगों ने भाजपा ने प्रवेश किया है.
कांग्रेस के प्रतिशोध वाले बयान पर किरण देव ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रतिशोध की राजनीति कैसे की जाती है कांग्रेस ने 5 साल में दिखाया है. बीजेपी का संघठन और सरकार दोनों हमेशा जानता के बीच में रहते हैं. कांग्रेस के पीडीएस वाले बयान पर उन्होंने कहा कि पीडीएस को लेकर कांग्रेस का क्या कमाल है. हमारी सरकार ने यह संचालित किया था. कांग्रेस ने किया ही क्या है. वादे किए हैं जो पूरे नहीं किए. जानता ने 5 साल में नकार दिया.
और भी

खराबी कांग्रेस पार्टी में है EVM में नहीं : मंत्री टंकराम वर्मा

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बैलेट पेपर से चुनाव लड़वाने की मांग पर मंत्री टंकराम वर्मा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नई-नई टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है. जब वे चुनाव जीते थे तब भी ईवीएम था.
ईवीएम पर दोष देना उचित नहीं वे अपनी कमियों को समझें. इसके साथ ही नितीन नबीन को प्रभारी बनाए जाने पर कांग्रेस के बलि का बकरा बनाए जाने के बयान पर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि पहले ओम माथुर प्रभारी थे, उनके नेतृत्व में भाजपा को बहुमत मिला. बलि का बकरा बनाने वाली कोई बात ही नहीं है. नितिन नबीन को प्रमोट किया गया है. उनके नेतृत्व में हम 11 की 11 सीटे जीतेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बैलेट पेपर से चुनाव लड़वाने की मांग पर मंत्री टंकराम वर्मा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नई-नई टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है. जमाना कहां से कहां पहुंच गया, देश दुनिया की खबरों को हम मोबाइल पर देख रहे हैं. खराबी ईवीएम में नहीं, उनकी पार्टी में है. 2018 में जब उनकी सरकार बनी तब भी तो ईवीएम ही था. दूसरे राज्यों में जब दूसरी पार्टी की सरकार बनती है तो वहां भी ईवीएम से ही चुनाव होते हैं. ईवीएम पर दोष देना उचित नहीं वे अपनी कमजोरी, अपनी कमियों को समझें.
और भी

आईजी रामगोपाल गर्ग ने ली पुलिस अफसरों की बैठक

दुर्ग। पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेंज स्तरीय मीटिंग ली गई, मीटिंग मे लोकसभा चुनाव 2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य सम्पन्न करने हेतु अपनी जवाबदारी एवं भूमिका का कुशल निर्वहन करने एवम आदर्श अचार सहिता का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
बैठक में कहा गया की अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार निगरानी बदमाशों की नियमित चेकिंग करने, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही तथा शराब तस्करों पर पैनी निगाह रख कार्यवाही करने, वारंट अभियान में और भी तेजी लाने, पुरानी शिकायतों का तत्काल निराकरण करने एवं माननीय उच्चतम एवं उच्च न्यायालय के लंबित याचिकाओं एवम निर्देशों का समय पर पालन करने, शिकायतों एवम लंबित मामले की थानावार समीक्षा कर त्वरित निराकरण के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारियों को निर्देशित कर, अन्य महत्वपूर्ण बातों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ने कहा की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए सभी अधिकारीगण, वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार संपर्क व तालमेल बनाए रखें। सभी अधिकारी आपस में सूचनाओं का लगातार आदान-प्रदान करते रहें। किसी भी तरह के अपराध की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करें। आपराधिक मामलों के वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए गंभीरता से हर संभव कार्रवाई अमल में लाई जाए।
गर्ग ने अपराध विवेचना में दक्षता लाने तथा त्रिनयन एप का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने के सभी को निर्देश दिए। शांति एवं कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए परिस्थितियों के मुताबिक सुरक्षा के हर संभव कदम उठाए जाएं।
और भी

कवासी लखमा ने मंच पर कही ऐसी बात, हंसने लगे नेता-कार्यकर्ता

जगदलपुर। अपने बेबाक अंदाज और मजाकिया बयानों के लिए सुर्ख़ियों में रहने वाले कांग्रेस के दिग्गज आदिवासी नेता, पूर्व मंत्री और मौजूदा वक़्त में कांग्रेस के बस्तर उम्मीदवार कवासी लखमा एक बार फिर से अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। प्रत्याशी कवासी लखमा ने इस बार किसी और नहीं बल्कि खुद पर तंज कसते हुए यह बयान दिया हैं।
दरअसल बुधवार को नामांकन दाखिल करने के बाद लालबाग मैदान में कवासी लखमा लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि वह बहु तलाशने निकले थे लेकिन पार्टी ने उन्हें दुल्हन सौंप दिया।
इस तरह वह बता रहे थे कि उन्होंने बेटे के लिए टिकट की मांग की थी लेकिन पार्टी ने उन्हें ही उम्मीदवार बना दिया। उनके इस बयान के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाएं। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से खुद के लिए वोट की अपील की और केंद्र की मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया।
और भी

ब्रह्माकुमारीज में दादी हृदयमोहिनी और जानकी की पुण्यतिथि का हुआ आयोजन

दुर्ग। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बघेरा स्थित "आनंद सरोवर" व राजऋषि भवन केलाबाड़ी दुर्ग में ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी जानकी एवं दादी हृदयमोहिनी का पूण्य स्मृति दिवस मनाया गया । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी रीटा बहन (संचालिका ब्रह्माकुमारीज दुर्ग) ने दोनों दादियों के जीवन का संस्मरण सुनते हुए कहा कि जानकी दादी ने निराकार परमपिता परमात्मा "शिव"के द्वारा अपने साकार माध्यम दादा लेखराज जिन्हें परमात्मा शिव ने ब्रह्मा नाम दिया उनके माध्यम से दिये गये आत्मज्ञान व राजयोग को जीवन में धारण कर समग्र विश्व में स्थितप्रज्ञ योगी के नाम से विख्यात हुई और परमात्मा द्वारा दिए गए ज्ञान को संपूर्ण विश्व में अनेक आत्माओं को देकर, जो आत्मायें पाश्चात्यत संस्कृति व घोर भौतिकवाद के कारण दुःखी व अशान्त थी , उन्हें वास्तविक शान्ति व सुख के प्रकम्पन्न दे उन आत्माओं के जीवन को सुख-शान्ति से समृद्ध बनाया ।आपने आगे बताया कि दादी जानकी जी को अंग्रेजी भाषा नहीं आती थी, किन्तु अपने शुभभावना और शुभकामना के श्रेष्ठ प्रकम्पन के माध्यम से पूरे विश्व में परमात्म संदेश दिया । दादी जी की विशेषता थी दादी कभी पर्स व गाड़ी नहीं खरीदी स्वयं दादी जी कभी घड़ी नहीं पहनती थी किन्तु हर कार्यक्रम में समय के पूर्व पंहुच जाती थी । उनके साथ रहने वाली साथी बहनें बताती थी दादी जी उन्हें कहती थी कार्यक्रम शुरू होने वाला है मुझे ले चलो तो उन्हें लगता दादी जी को बिना घड़ी के भी समय का ध्यान रहता है।
दादी हृदयमोहिनी के बारे में बोलते हुए आपने कहा कि संस्था के संस्थापक दादा लेखराज के 1969 में देह त्यागने के बाद सभी को लगा कि अब यह संस्था बन्द हो जायेगी किन्तु निराकार परमात्मा "शिव" जो दादा लेखराज के तन के द्वारा शिक्षा देते थे अब दादी हृदयमोहिनी के तन का आधार ले सभी आत्माओं को परमात्म प्यार व अलौकिक पालना की अनुभूति कराकर ढेरों आत्माओं के जीवन में उमंग उत्साह का संचार कर साधारण जीवन से दिव्य जीवन बना दिया अनेक बुद्धिजीवीयों को आपके दिव्य चरित्र से यह महसूस हुआ कि इनका ऐसा जीवन बनाने वाला कोई विशेष शक्ति ही है।
इस अवसर पर संस्था से जुड़े अनेक भाई-बहनें इन दिव्य आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित हुए व सभी ने मौन की स्थिति में रहकर परमात्मा से प्राप्त सुख-शांति के प्रकम्पन् सर्व आत्माओं को देते समग्र विश्व की सर्व आत्माओं व प्रकृति को पाँच तत्वों के लिए सुख-शांति की मंगल कामना किया व जिस प्रकार हमारी दादियों ने परमात्म ज्ञान को सर्व मनुष्य आत्माओं तक पहुंचाया उसे अन्य आत्मायें, जो इस ज्ञान से वंचित है उन्हें देकर उनका भी जीवन सुख-शान्ति से संपन्न बनाने का संकल्प लिया।
और भी

किशोर न्यायालय ने दी सजा, सड़क पर ट्रैफिक नियम का पालन कराएंगे दो लड़के

रायगढ़। किशोर न्याय बोर्ड, जिला रायगढ़ के प्रधान मजिस्ट्रेट द्वारा सड़क दुर्घटना के दो मामले में आरोपित विधि के संघर्षरत बालकों को 7 दिनों तक दो-दो घंटे यातायात नियमों की जानकारी लेने और यातायात नियमों का पालन कराते हुए सेवा लेने का दंड दिया गया है। आरोपित एक बालक थाना सरिया, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ क्षेत्र का रहने वाला है।
वहीं दूसरा बालक थाना भूपदेवपुर क्षेत्र का रहने वाला है। यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा न्यायालय के आदेशानुसार विधि से संघर्षरत बालकों को दुर्घटना घटित होने के यातायात कारकों की जानकारी देते हुए ट्रैफिक के बेसिक नियम बताए गए जिसमें- दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना, दो पहिया वाहन में तीन या उससे अधिक सवारी नहीं बैठना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना, ओव्हर स्पीड/स्टंट/रेस ड्राइविंग ना करना, हमेशा बाई और चलना, शराब सेवन कर वाहन ना चलाना, हमेशा वाहन पार्किंग स्थल पर ही पार्क करना, नाबालिकों द्वारा वाहन नहीं चलाना तथा यातायात के महत्वपूर्ण संकेतों का ज्ञान कराया गया, साथ ही शहर के प्रमुख चौक चौराहों में उनसे यातायात नियमों का पालन करने की सेवाएं ली गई तथा सजा अवधि समाप्त होने पर माननीय न्यायालय को अवगत कराया गया है।
और भी

BJP ने प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नबीन को प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया

  • नीतीश सरकार में हैं मंत्री
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। सभी पार्टी लोकसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है। इसी बीच भाजपा ने बड़ा दांव खेला है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी ने 13 राज्यों के प्रदेश प्रभारी की नियुक्ति की है। जिसमें नितिन नबीन को छत्तीसगढ़ में प्रदेश प्रभारी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन को छत्तीसगढ़ का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है।
इससे पहले नितिन नबीन छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी थे। नितिन नबीन से पहले प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी ओम प्रकाश माथुर के हाथों में थी। लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए भाजपा ने प्रदेश प्रभारियों की नई नियुक्ति की है। जिसमें छत्तीसगढ़ का कमान संभालने नितिन नबीन को मौका दिया गया है।
बता दें कि बिहार भाजपा के दिग्गज नेता किशोर सिन्हा के बेटे नितिन नबीन बांकीपुर से चार बार विधायक रह चुके हैं। वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हैं। इसके साथ ही वह बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। कुछ दिन पहले ही उन्हें नीतीश मंत्रिमंडल में जगह मिली है। उनके अनुभव को देखते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

और भी

रायपुर रेलवे स्टेशन में लगी आग, कैंटीन सहित 2 दुकानें जलकर खाक

रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में बुधवार देर रात आग लग गई। इसकी चपेट में आने से कैंटीन सहित 2 दुकानें जलकर खाक हो गईं। सूचना मिलने पर पहुंची GRP और RPF के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आशंका है कि शार्ट सर्किट के चलते हादसा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर देवभोग के मिल्क पार्लर और उसके बगल में स्थित एक कैंटीन में अचानक आग लग गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप ले लिया। आग बढ़ती देख स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान प्लेटफार्म पर एक ट्रेन भी खड़ी थी।
लोगों ने इस घटना की जानकारी रेलवे प्रबंधन और फायर ब्रिगेड को भी दी, लेकिन वो काफी देर तक नहीं पहुंचे। इसके बाद GRP और RPF के जवानों ने रेलवे कर्मचारियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दोनों दुकानें जलकर खाक हो चुकी थीं। हादसे से लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।
और भी

नक्सलियों ने मोबाइल टॉवर में की आगजनी

  • घटना स्थल पर बैनर पोस्टर भी लगाया
कोंडागांव। सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था से घबराए नक्सली इन दिनों काफी सक्रिय हो गए हैं और आतंक मचा रहे है। संचार सेवा को भी बाधित करने के उद्देश्य से मोबाइल टॉवरों को भी निशाना बनाया जा रहा हैं। बीती देर रात नक्सलियों ने उत्पात मचाया। जहां उन्होंने ग्राम पंचायत केजंग के एक मोबाइल टावर पर आग लगा दी। इतना ही नहीं इन नक्सलियों ने आगजनी के बाद घटना स्थल पर बैनर पोस्टर भी लगाए। यह पूरा मामला बयानार थाना क्षेत्र के केजंग गांव का बताया जा रहा है।
दरअसल, बीती देर रात नक्सलियों ने ग्राम पंचायत केजंग के मोबाइल टावर पर आग लगी दी जिससे मोबाइल टावर का कंट्रोल पैनल जलकर खाक हो गया। इसके बाद आसपास के इलाके में इस आगजनी की घटना के बाद दहशत का माहौल देखा गया। नक्सलियों ने इस आगजनी की घटना के बाद घटना स्थल पर एक बैनर पोस्टर भी लगाया।
और भी

द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिए अधिसूचना आज होगी जारी

  • द्वितीय चरण अंतर्गत तीन लोकसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे अभ्यर्थी
रायपुर। लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के निर्वाचन अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 12 अभ्यर्थियों द्वारा कुल 18 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। प्रथम चरण के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 मार्च को होगी। नाम वापसी की तिथि 30 मार्च 2024 है। प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत द्वितीय चरण के लिए 28 मार्च 2024 गुरुवार को अधिसूचना जारी की जाएगी। द्वितीय चरण में महासमुंद,कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिये अभ्यर्थी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। द्वितीय चरण अंतर्गत नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल को होगी।  नाम वापस की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2024 है। द्वितीय चरण के लिए मतदान तिथि 26 अप्रैल 2024 है।
और भी

अवकाश दिवस में खुले रहेंगे प्रदेश के पंजीयन कार्यालय

रायपुर। राज्य के सभी पंजीयन कार्यालयों में कम्प्यूटरीकृत एनजीडीआरएस प्रणाली से पंजीयन कार्य हो रहा है। इस वित्तीय वर्ष में मार्च माह के अंतिम सप्ताह में दिनांक 29 से 31 मार्च तक शासकीय अवकाश है। किन्तु अचल संपत्ति के खरीदी बिक्री से संबंधित दस्तावेजों के पंजीयन के लिए पक्षकारों को असुविधा का सामना नही करना पड़े इसके लिए राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय वर्षान्त के अवकाश दिवसों 29 से 31 मार्च में भी खुले रहेंगे। 
पंजीयन के लिए पक्षकारों को स्टाम्प प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए ई-स्टाम्प काउंटर भी अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे।
मार्च माह में 16 मार्च के उपरान्त सभी शनिवार एवं रविवार को भी पंजीयन कार्यालयों में पंजीयन कार्य होने से पक्षकारों को सुविधा हुई है। मार्च माह में प्रतिवर्ष सर्वाधिक दस्तावेजों का पंजीयन होता है। आम दिनों की अपेक्षा प्रतिदिन लगभग दो से तीन गुना दस्तावेज पंजीयन के लिए प्रस्तुत होते है, इसे ध्यान में रखते हुए इस वित्तीय वर्ष में मार्च माह में प्रतिदिन निर्धारित अपाईन्टमेंट की सीमा में भी वृद्धि करते हुए प्रातः 10 बजे से शाम 7 बजे तक अपाईन्टमेंट की सुविधा प्रदान की गई है। सामान्य दिवस में 5 बजे तक का ही अपाईन्टमेंट होता है।
अवकाश दिवस में पंजीयन कार्य होने से वित्तीय वर्ष में ही पंजीयन कराने के इच्छुक पक्षकारों को सुविधा होने के साथ ही विभाग को प्राप्त होने वाले राजस्व में भी वृद्धि होगी।
और भी

नाम निर्देशन के संबंध में राजनैतिक दलों का प्रशिक्षण

महासमुंद। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल करने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों का प्रशिक्षण सह बैठक आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करते समय रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में अभ्यर्थी सहित अधिकतम पांच व्यक्ति तथा संवीक्षा के समय चार व्यक्ति ही प्रवेश कर सकते हैं। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी निर्भय साहू ने बताया कि नामांकन दाखिल करने आने पर कलेक्टर कार्यालय से 100 मीटर के अंदर केवल तीन वाहन आ सकते हैं।
जिला मास्टर ट्रेनर तोषण गिरि गोस्वामी ने बताया कि अभ्यर्थी को नामांकन पत्र के साथ प्रारूप 26 में एक शपथ पत्र देना होगा जिसमें उसके पति या पत्नी, आश्रितों आदि के बैंक खातों की जानकारी देनी होगी। अभ्यर्थी को कृषि भूमि, व्यवसायिक भवन, नकद राशि, जेवरात, वाहन आदि समस्त चल और अचल संपत्तियों तथा दायित्वों की जानकारी शपथ पत्र में देनी होगी।
इस शपथपत्र के प्रत्येक पृष्ठ पर अभ्यर्थी का हस्ताक्षर तथा पब्लिक नोटरी या सक्षम मजिस्ट्रेट का मुहर होना चाहिए। शपथ पत्र के सभी कॉलम भरे हुए होने चाहिए। यह शपथ पत्र नामांकन दाखिल के अंतिम दिवस अपराह्न 3 बजे तक अनिवार्य रूप जमा हो जाना चाहिए। इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दाऊलाल चंद्राकर, भारतीय जनता पार्टी के येतराम साहू सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
और भी

महापौर शामिल हुई BJP में, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रहे मौजूद

जगदलपुर। लोकसभा चुनाव के शोर-शराबे के बीच जगदलपुर में बुधवार को बड़ी सियासी घटना घटित हुई. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में करीबन 2500 कांग्रेस कार्यकर्ता और 6 पार्षदों के साथ जगदलपुर नगर निगम की महापौर सफीरा साहू भाजपा के शामिल हुईं.
बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके पहले शहर के मिशन ग्राउंड में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में करीबन 2500 कार्यकर्ताओं के साथ महापौर सफीरा साहू और छह पार्षद भाजपा में शामिल हुए. इसके साथ ही 48 पार्षदों वाले निगम में भाजपा बहुमत में आ गई है. कल तक निगम में कांग्रेस के 29 और भाजपा के 19 पार्षद थे.
जगदलपुर के इतिहास में घटित में यह ऐतिहासिक घटना ऐसे समय में हुए है, जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी आज शहर में चुनावी सभा है. जानकार बताते हैं कि कांग्रेस के भीतर गुटबाजी की वजह से बड़ी संख्या में पाला बदल हो रहा है. जगदलपुर से पहले मुख्यमंत्री साय की लोहंडीगुड़ा सभा और बस्तर विधानसभा की सभा में भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए थे.
और भी
Previous123456789...702703Next

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh