धान का कटोरा

धरसींवा रेपकांड, बीजेपी महिला मोर्चा ने किया चक्काजाम

रायपुर। राजधानी रायपुर जिले के धरसीवा में गुरुवार को पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 14 साल के नाबालिग पड़ोसी ने पांच साल की बच्ची से रेप किया है। वहीं अब इस मामले में राजनीति गरमाने लगी है। घटना के विरोध में बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिया जा रहा है। इनके साथ ग्रामवासी भी धरने में शामिल हुए हैं।
बीजेपी महिला मोर्चा के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गला है। इस दौरान धरने पर बैठे लोगों की पुलिस के साथ झड़प भी देखने को मिली। बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर दिया है और आरोपी को फांसी देने की मांग कर रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, धरसींवा थाना क्षेत्र के तरपोगी गांव में रहने वाला नाबालिग लड़का अपने पड़ोस में रहने वाली 5 साल की बच्ची को बहला-फुसलकर अपने साथ ले गया। उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। जब बच्ची की हालत बिगड़ने लगी और वो रोने लगी, तो आरोपी वहां से भाग गया।
बच्ची किसी तरह से अपने घर पहुंची और पूरी आपबीती माता-पिता को सुनाई, जिसके बाद माता-पिता ने धरसींवा थाने में मामला दर्ज कराया। हालांकि पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। वहीं, पूछताछ में पता चला है कि नाबालिग को मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखने की लत थी।
और भी

फर्नीचर व्यापार को बनाया आय का जरिया, महीने में 15 हजार कमा रही ये महिला

जगदलपुर। आदमी ने कोई काम करने का सोचा तो राह कहीं न कहीं से मिल जाता है। बस्तर जिले के विकासखंड बस्तर के ग्राम पंचायत छोटे आमाबाल की रैमती बघेल ने फर्नीचर व्यापार में स्वरोजगार कर अपने आय का जरिया बनाई है। रैमती पांचवी तक पढाई की है, महिला स्व सहायता समुह में जुड़ने के बाद समुह से ऋण लेकर छोटा सा किराना का दुकान खोली थी, रैमती के पति भी बेरोजगार थे। पहले दोनों मनरेगा कार्य करते थे लेकिन रैमती दुकान को बड़ा करना चाहती थी।
उन्होंने अपने पति के साथ फर्नीचर दुकान खोलने पर विचार किए और उन्होने समूह के माध्यम से 50 हजार तक सहायता राशि प्राप्त किए और दुकान में सामान बढ़ाया। इसके बाद उन्होंने 2022 में एनआरईटीपी से आर्थिक रूप से 45 हजार का सहायता राशि मिला और एनआरईटीपी से प्रशिक्षण भी मिला। पति कम पढ़े होने के कारण छोटा सा किराना दुकान को बड़ा करके अब किराना के साथ फर्नीचर का भी दुकान चलाते हैं अब उनके व्यापार में बदलाव आया है और रैमती का जीवन-यापन अच्छा चल रहा है अब वे लगभग 15 से 20 हजार तक कमा रही है।
और भी

छत्तीसगढ़ में अब तक 1055.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

  • प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा बीजापुर जिले में और कम वर्षा सरगुजा जिले में
रायपुर। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 1055.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2023 से आज 29 सितंबर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1679.3 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 479.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 773.8 मिमी, बलरामपुर में 968.7 मिमी, जशपुर में 900.8 मिमी, कोरिया में 919.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 902.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 1189.3 मिमी, बलौदाबाजार में 1203.7 मिमी, गरियाबंद में 930.8 मिमी, महासमुंद में 1035.7 मिमी, धमतरी में 966.6 मिमी, बिलासपुर में 1258.1 मिमी, मुंगेली में 1360.1 मिमी, रायगढ़ में 1231.6 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 978.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1198.9 मिमी, सक्ती में 1050.1 मिमी, कोरबा में 1045.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1113.3 मिमी, दुर्ग में 896.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 925.6 मिमी, राजनांदगांव में 1152.2 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1267.4 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 1085.4 मिमी, बालोद में 1012.5 मिमी, बेमेतरा में 934.7 मिमी, बस्तर में 1039.1 मिमी, कोण्डागांव में 1051.5 मिमी, कांकेर में 989.0 मिमी, नारायणपुर में 938.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 1053.3 मिमी और सुकमा में 1401.9 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
और भी

परिवहन मंत्री ने किया जिला परिवहन के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

  • कहा- ड्राइविंग टेस्ट लेकर ही लाइसेंस जारी करें
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज यहां ज़िला मुख्यालय स्थित ज़िला परिवहन कार्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। मंत्री श्री अकबर ने कार्यालय के विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यालय की साफ़-सफ़ाई पर ज़ोर दिया। मंत्री अकबर ने परिसर में छायादार फलदार पौधों का रोपण करने के अधिकारियों कहा। विधायक आशीष छाबड़ा, कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने मंत्री का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस मौके पर परिवहन विभाग के संयुक्त परिवहन आयुक्त वेदव्रत सिरमौर, उप परिवहन आयुक्त अंशुमन सिंह सिसोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
मंत्री मोहम्मद अकबर ने अपने संक्षिप्त कार्यक्रम में कहा कि वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट एवं लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाया गया है। ताकि लोगों को ओर सरल बेहतर सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ड्राइविंग टेस्ट लिए बगैर लाइसेंस जारी नहीं हो। उन्होंने ज़रूरत मुताबिक़ ड्राइविंग टेस्ट और प्राइवेट फिटनेस सेंटर्स की संख्या बढ़ाने पर बल दिया। परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने नये कार्यालय भवन के लिए ज़िले की जानता और अधिकारियों.कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी।
ज़िला परिवहन अधिकारी अरविंद भगत ने बताया कि कुल एरिया 3.8 एकड़ का है। 1.76 करोड़  रुपये की लागत से बनाए गए यह भवन सर्व सुविधा सम्पन्न है। नये कार्यालय भवन दो मंजिले भवन में गार्ड बैरकए विभिन्न शाखा स्थापना,अवाक-जावक,स्टोर रूम तथा रिकॉर्ड रूम समेत परिवहन विभाग से जुड़े अधिकारियों तथा कर्मियों के कार्यालय के लिए लिए अलग.अलग कमरे बनाए गए हैं। साथ ही परिसर में पर्याप्त गाड़ियों की पार्किंग की जगह हैं। परिसर में पर्याप्त  गाड़ियों की पार्किंग की जगह  है।।नए भवन में ज्यादा जगह के साथ साथ जब्त वाहनों को रखे जाने के लिए भी पर्याप्त स्थान मौजूद है। साथ ही सुरक्षा कर्मियों के रहने के लिए भी बैरक बनाए जायेंगे।
ज़िला परिवहन के इस दो मंज़िला नये भवन में नीचे कॉन्फ़ेन्स हाल और दूसरी मंज़िल पर मीटिंग कक्ष निर्मित है। अधिकारी.कर्मचारी कक्ष के अलावा रिकॉर्ड रूमए स्टोर रूम, सर्वर रूम, स्थापना,पंजीयन शाखा भी अलग-अलग व्यवस्था है। लर्निंग लायसेंस,स्थायी लायसेंस, बस आदि परमिट व अन्य कार्य के संबंधित व्यक्ति सीधे कार्यालय न आकर परिसर में खुलने वाली विंडो से काग़ज़ात जमा करने की व्यवस्था है।इससे कार्यालय के भीतर आने की ज़रूरत नहीं होगी। डिजिटल लाइसेंसी फ़ोटो भी बाहर से खींचे जाएँगे।
और भी

ए.ए.एफ.टी. के कुलपति नियुक्ति हेतु खोजबीन समिति गठित

रायपुर। राज्यपाल सह कुलाध्यक्ष श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने ए.ए.एफ.टी.यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एण्ड आर्ट्स, माठ, रायपुर में कुलपति नियुक्ति हेतु पेेनल अनुशंसित करने हेतु खोजबीन समिति का गठन किया है।
राजभवन सचिवालय से जारी अधिसूचना के अनुसार प्रो. अरविंद कुमार प्रोफेसर एंड हेड डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिस के.के जैन (पी.जी.) कॉलेज यूपी. समिति केे अध्यक्ष होंगे एवं प्रो. विवेक कुमार प्रोफेसर सेंटर फॉर रूरल डेवलपमेंट एंड टेक्नोलॉजी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली एवं डॉ. किरण गजपााल प्राचार्य शासकीय दू.ब. महिला महाविद्यालय, रायपुर, उच्च शिक्षा विभाग, समिति के सदस्य रहेंगे। यह समिति अधिसूचना प्रसारित होने की तिथि से छः सप्ताह के अंदर न्यूनतम तीन व्यक्तियों का पेनल कुलाध्यक्ष को प्रस्तुत करेगी। इस संबंध में 27 सितम्बर 2023 को राजभवन सचिवालय से अधिसूचना जारी की गई है।
समिति का गठन छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) अधिनियम, 2005 (क्रमांक 13 सन् 2005) की धारा-17 के उप धारा (2) में निहित प्रावधान के तहत किया गया है।
और भी

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की दो दिवसीय बैठक कल से

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार और रविवार को होने की उम्मीद है। इस बैठक में आचार संहिला लागू होने से पहले अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लग सकती है।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा कई अन्य वरिष्ठ नेता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CIC) के सदस्यों में शामिल होंगे।
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर में भाजपा कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में पार्टी के प्रत्याशियों के नामों को मंथन करने मैराथन बैठक ली थी।
इन पांच राज्यों में से भाजपा केवल मध्य प्रदेश में सत्ता में है जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पास बागडोर है। तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRSS) और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है। हालांकि भाजपा इनमें से किसी भी राज्य में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
और भी

हाई-प्रोफाइल चोर को पकड़ने छत्तीसगढ़ और दिल्ली पुलिस ने चलाया संयुक्त ऑपरेशन

  • 25 करोड़ के जेवरात चोरी का हुआ खुलासा
रायपुर/दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ रुपये के सोने की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. छत्तीसगढ़ में पुलिस ने चोरी किए गए सोने की ज्वेलरी के साथ ही तीन चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसमें इसका मास्टरमाइंड भी शामिल है. जब पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर छापा मारा तो चादर पर बिछे सोने को देखकर दंग रह गई. उस चादर पर सोने की इतनी ज्वेलरी रखी हुई थी जिसका वजन 18 किलो से भी ज्यादा था. पुलिस जिस वक्त छापा मारने पहुंची थी उस समय इन गहनों को चादर, बैग और बोरे में छुपाकर रखा गया था.
बिलासपुर पुलिस की एसीसीयू और सिविल लाईन थाने की टीम ने अपने यहां सात चोरियों को अंजाम देने वाले लोकेश श्रीवास को दुर्ग के स्मृतिनगर थाना क्षेत्र से पकड़ा है. उसके पास से दिल्ली में ज्वेलरी शोरूम से चोरी किए गए अठारह किलो सोने को भी बरामद किया गया है. इसके अलावा आरोपियों से अलग-अलग चोरी के मामलों में कुल 12.50 लाख कैश भी जब्त किया गया है. बता दें कि बीते रविवार को साउथ ईस्ट दिल्ली के जंगपुरा इलाके में चोरी की एक सनसनीखेज वारदात हुई थी. शोरूम के छत को तोड़कर चोर अंदर घुसे थे और लगभग साढ़े अठारह किलो सोना और हीरे की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे.
आरोपियों के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस भी वहां देर रात पहुंची. एक दिन पहले ही बिलासपुर पुलिस ने लोकेश के दूसरे साथी शिवा चंद्रवंशी को कवर्धा से ज्वेलरी सहित कुल 23 लाख के माल के साथ पकड़ा था जबकि लोकेश खिड़की से कूदकर भाग गया था. पुलिस को जांच के दौरान बता चला कि जंगपुरा में ज्वेलरी शोरूम में चोरी को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड दक्षिण भारत में भी ऐसी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका था. राजधानी दिल्ली में ये ज्वेलरी शोरूम में अब तक की सबसे बड़ी चोरी थी.
जंगपुरा इलाके के भोगल मार्केट में जिस ज्वेलरी के शोरूम में ये सबसे बड़ी चोरी हुई थी उसे उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन मिल कर चलाते हैं इसलिए शोरूम का नाम भी उमराव ज्वेलरी ही है. रविवार 24 सितंबर को दिन भर कारोबार के बाद रात करीब 8 बजे ये दुकान बंद हुई थी. लेकिन जब एक दिन बाद यानी मंगलवार सुबह साढे दस बजे शो रूम का ताला खुला तो कर्मचारियों के होश उड़ गए. चोरों ने पूरा दुकान साफ कर दिया था. ना सिर्फ दुकान की अलमारियों और शो केस में रखी ज्वेलरी चुराई गई थी बल्कि खुफिया स्ट्रॉन्ग रूम तक में सेंधमारी की गई थी. सोने-चांदी की ज्वेलरी के अलावा कीमती जेम्स स्टोन यानी हीरे-जवाहरात तक, सब कुछ चोरों ने उड़ा लिए थे.
और भी

गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट, नाबालिग की मौत

कोरबा। छत्तीसगढ़ में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाए जाने के बाद भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला जारी है। गणेशोत्सव समितियों द्वारा ढोल बाजे और डीजे की धुन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा हैं। इसी बीच कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना के अधीन सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र के अंतर्गत आने वाले कोहड़िया में गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के कुछ लोग जो ढोढ़ीपारा के बताए जा रहे हैं, उन्होंने दूसरे पक्ष के दो किशोरों को चाकू से गोद दिया जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर घायल हो गया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक का नाम हरीश कुमार व जख्मी युवक का नाम भूपेंद्र बताया जा रहा और दोनों बरपारा कोहड़िया के निवासी बताए जा रहे हैं। शरीर पर चाकू से कई बार वार किया गया है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इधर मृतक के परिजनों को घटना की सूचना मिलने के बाद उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कोहड़िया मुख्य मार्ग में चक्काजाम कर दिया।
और भी

कांग्रेस ने की मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के लिए कार्यकारणी घोषित

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी की जिला कार्यकारिणी की सूची को अनुमोदित किया है। जिसमें जिला अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, कोषाध्यक्ष नारायण खंडेलवाल, उपाध्यक्षगण अगनु राम कुमेटी, कृष्णकुमार देशमुख, सुजान सिंह पुरामे, बालचंद कोरेटी, घसियाराम नाग, रामकिशन खंडेलवाल, शिवनारायण खंडेलवाल, रूपचंद अमिला, सुभद्रा नेताम, कविता राणा, कमला देवी पिस्दा, अनिता कोर्राम, महामंत्री गण दिलीप सिंगने, राजेन्द्र जुरेसिया, कन्हैया राजपूत, धनंजय पाण्डेय, शमीम तिगाला, रफिक खान, श्यामसुंदर लाटा, लता साहू, निशु शाह, रामकेवल विश्वकर्मा, श्मसुद्दीन कुरैशी, कार्य. सदस्य गण शाहिदा बेगम, गमीता लोन्हारे, विद्या ताम्रकार, कुमारी बाई जुरेसिया, रामभगवान चंद्रवंशी, दिनेश शाह मंडावी, संयुक्त महामंत्री गण टीभू राम तारम, महेश कुंजाम, राकेश मंडावी, बशीर खान, विनाय कांडे, जगलाल कोमरे, मकसूदन जामड़ा, भूषण तिवारी, तुरीत प्रसाद तिवारी, अजय अग्रवाल, सचिव गण चेतन साहू, परशुराम नायक, अभिमन्यु मंडावी, नारद कचलामे, परसराम निषाद, गंगा साहू, जवाहर बोगा, ममता सिन्हा, राकेश संघोरिया, तिलक तुमरेटी, नरेश चुरेन्द्र, मीडिया प्रवक्ता सुरजीत सिंह ठाकुर, अब्दुल खालिक, देवांनद कौशिक, स्थायी आमंत्रित सदस्य इंद्रशाह मंडावी, छन्नी साहू, तेजकुंवर नेताम, भोलाराम साहू, गोवर्धन नेताम, संजय जैन, वीरेन्द्र मसीया, लगनुराम चंद्रवंशी, नरोत्तम देहारी, रितेश मेश्राम, जिला मोर्चा संगठन के अध्यक्षगण, नगरीय-निकाय, त्रिस्तरीय पंचायत क्षेत्र के निर्वाचित महापौर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पदेन सदस्य होंगे। उक्त आशय के आदेश प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने जारी किया।
और भी

लघु वनोपज आधारित आजीविका वृद्धि संबंधी कार्यशाला सम्पन्न

रायपुर। छत्तीसगढ़ में वनवासियों को लघु वनोपज का उचित मूल्य प्रदान करने के लिए शासन द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है। इस तारतम्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में लघु वनोपजों के संग्रहण से लेकर प्रसंस्करण और विपणन आदि व्यवस्था को लेकर अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। इसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ राज्य लगातार 3 वर्षाें से पूरे देश में लघुवनोपज खरीदी में प्रथम स्थान पर है।
इसी तरह राज्य में लघु वनोपज संग्रहण तथा प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा वन धन विकास केंद्र सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा। इसके तहत गत दिवस 27 सितम्बर को संघ मुख्यालय रायपुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें प्रबंध संचालक श्री अनिल राय तथा अपर प्रबंध संचालक श्री बी. आनंद बाबू द्वारा लघु वनोपज संग्राहकों से चर्चा करते हुए संग्रहण के तकनीक तथा महत्व के बारे में अवगत कराया गया। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य लघुवनोपज संग्रहण, प्रसंस्करण तथा विपणन को बढ़ाबा देना है। 
कार्यशाला में संग्राहकों तथा किसानों जिसमें खासकर विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा भी सम्मलित थे। साथ ही महिला समूह के सदस्य, वन धन मित्र, समिति प्रबंधक, उप प्रबंध संचालक जिला यूनियन तथा वन वृत के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यशाला में विभिन्न वन मंडलों से 120 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित थे।
और भी

मुठभेड़ में 14 लाख का इनामी नक्सली मारा गया

राजनांदगांव। नक्सल मोर्चे में तैनात बालाघाट पुलिस ने पुख्ता सूचना के आधार पर शुक्रवार सुबह एक हार्डकोर नक्सली को मार गिराया है। पुलिस के हाथों ढेर हुआ नक्सली तीन राज्यों छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में वांछित था। उस पर 14 लाख रुपए का ईनाम था। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के रहने वाले उक्त नक्सली की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी।
मिली जानकारी के मुताबिक बालाघाट के बिरसा पुलिस थाना क्षेत्र के सोनगुड्डा इलाके के कोदापार के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर के बाद हॉकफोर्स और बालाघाट पुलिस के जवानों का एक गश्ती दल सर्चिंग के लिए रवाना हुआ। सुबह लगभग 8 बजे पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी मुकाबला किया। दोनों ओर से घंटेभर की फायरिंग हुई। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल का मुआयना करने पर एक नक्सली का शव मिला। वहीं मौके से एक थ्री-नॉट-थ्री बंदूक भी जवानों ने बरामद किया। मारे गए नक्सली की पहचान कमलू के रूप में हुई है। वह छत्तीसगढ़ के बीजापुर का रहने वाला है। उस पर 14 लाख रुपए का ईनाम भी घोषित है।
इस संबंध में बालाघाट रेंज आईजी संजय सिंह ने मुठभेड़ की पुष्टि करते बताया कि मलाजखंड दलम में तामिल हार्डकोर नक्सली कमलू पुलिस के हाथों मुठभेड़ में मारा गया है। कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है। इस बीच छत्तीसगढ़ की सीमा पर हुए मुठभेड़ के बाद सीमा पर हाईअलर्ट किया गया है। बालाघाट पुलिस ने पिछले डेढ़ साल में अब तक 9 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं नक्सलियों के साथ कई मुठभेडों में पुलिस ने अपना लोहा मनवाया है।
और भी

महासमुंद में स्कूली बच्चों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

महासमुंद। एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में प्रभारी यातायात लक्ष्मीनारायण साव एवं यातायात स्टॉफ के द्वारा सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान के तहत स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल महासमुंद में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को शिक्षकगणों की उपस्थिति में आरक्षक महेंद्र दीवान के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात नियमों एवं सन्केतो- तीन सवारी नहीं चलना, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करना, बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलाना, ट्रैफिक सिग्नल पालन करना, ओवर स्पीड नहीं चलना, गलत दिशा में वाहन नहीं चलाना, नशे की हालत में वाहन नही चलाना इत्यादि जानकारी बताये।
प्रभारी यातायात लक्ष्मी नारायण साव के द्वारा छात्र- छात्राओं को यातायात नियमों से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे गए तथा प्रश्नों के जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को डायरी एवं पेन देकर सम्मानित किये साथ ही छात्र- छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रश्न पूछे गए तो उनका जवाब देकर उनकी जिज्ञासा शांत किये और वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दिए।
उक्त यातायात जागरूकता कार्यशाला में स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के शालाप्राचार्य अमी रूफस, वरिष्ठ व्याख्याता प्रमोद कुमार कन्नौजे, जी आर टांडेकर, विकास यादव, ऋतुराज, यातायात महासमुंद से प्रभारी लक्ष्मी नारायण साव, प्रधान आरक्षक कृपाराम साहू, आरक्षक महेंद्र दीवान, रवि बरिहा उपस्थित रहे।
और भी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल बिलासपुर में आमसभा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश और राजस्थान की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी परिवर्तन यात्रा की शुरूआत की है। जिसका अब समापन होने वाला हैं। इस समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुचेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 30 सितंबर को बिलासपुर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा का समापन करने के बाद साइंस कॉलेज मैदान पर आमसभा लेंगे। इस सभा में प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता भी शिरकत करेंगे। सभा के लिए प्रधानमंत्री का दोपहर को करीब 2:10 बजे आगमन होगा। सभा के बाद वे दोपहर को वापस 3:40 बजे लौट जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल डेढ़ घंटे तक बिलासपुर में रहेंगे। बिलासपुर की सभा के बाद तीन अक्टूबर को बस्तर में भी आमसभा होगी। दोनों सभाओं की तैयारियों को लेकर ही कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने गुरुवार को बेठक भी ली है। राष्ट्रीय नेताओं ने सभा के लिए निर्देश भी दिए हैं।
प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा से दो परिवर्तन यात्राएं निकालीं। एक यात्रा दंतेवाड़ा से 12 अक्टूबर को निकली है, जो बस्तर के साथ रायपुर और दुर्ग की विधानसभाओं का सफर करके 26 सितंबर को रायपुर में समाप्त हो गई है। एक यात्रा जशपुर नगर से 15 अक्टूबर को निकली। यह यात्रा सरगुजा और बिलासपुर संभाग की विधानसभाओं का सफर करने के बाद 27 सितंबर को बिलासपुर में समाप्त हुई।
अब यात्राओं का समापन 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। पहले समापन 28 सितंबर को होना था, लेकिन बाद में प्रधानमंत्री के समय के कारण इसको बदला गया। सभा में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, सह चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण सिंह चंदेल, केंद्रीय मंत्री रेणका सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, सांसद गुहाराम अजगले, गोमती साय, प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के साथ भाजपा के सरगुजा और बिलासपुर संभा के विधायक शामिल होंगे।
साइंस कॉलेज मैदान बिलासपुर में होने वाली आमसभा को लेकर भाजपा ने पूरी तैयारी की है। इस सभा के लिए एक लाख से ज्यादा की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। सभा के लिए सरगुजा और बिलासपुर संभा के जिलों से ही ज्यादा भीड़ जुटाई जाएगी।
और भी

रेलवे द्वारा ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला लगातार जारी

  • 6 अक्टूबर से बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रहेगी रद्द
रायपुर। रेलवे द्वारा ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में रेल से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानियां बढ़ती ही जा रही है। रेलवे आए दिन यात्री गाडियों को रद्द कर रही है। ऐसे में आज एक बार फिर कुछ ट्रेनें रद्द कर दी है। बता दें कि दुर्ग स्टेशन से यूपी बिहार के बीच चलने वाली कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं। बता दें की पितृ पक्ष में पितर मोक्ष के लिए गया धाम जाते हैं, लेकिन इन यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने कोई विकल्प नहीं रखा है।
रद्द होने वाली गाडियां-
1. दिनांक 06 से 13 अक्टूबर, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2. दिनांक 07 से 14 अक्टूबर, 2023 तक पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3. दिनांक 02 से 18 अक्टूबर, 2023 तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4. दिनांक 04 से 20 अक्टूबर, 2023 तक इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5. दिनांक 01 से 17 अक्टूबर, 2023 तक शालीमार से चलने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6. दिनांक 03 से 19 अक्टूबर, 2023 तक कुर्ला से चलने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7. दिनांक 01 से 17 अक्टूबर, 2023 तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8. दिनांक 02 से 18 अक्टूबर, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
9. दिनांक 02, 03, 06, 07, 09, 10, 13 एवं 14 अक्टूबर, 2023 तक कुर्ला से चलने वाली 12101 कुर्ला-शालीमार सुपर फास्ट ज्ञानेश्वेरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10. दिनांक 04, 05, 08, 09, 11, 12, 15 एवं 16 अक्टूबर, 2023 तक शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला सुपर फास्ट ज्ञानेश्वेरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
और भी

वन विभाग की छापेमारी में सागौन के 12 लठ्ठे जब्त

बिलासपुर। बिलासपुर में वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से लकड़ी तस्करी के ट्रैक्टर को जब्त किया है. लकड़ी तस्कर मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश जारी है. ग्रामीणों के मुताबिक पिछले दो साल से यहां से लकड़ी तस्करी की जा रही है. कोटा क्षेत्र का मामला है. कोटा वन विकास निगम रेंज के सेमरिया गांव में सागौन की लकड़ी की तस्करी की जा रही है. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ कर वन विभाग को सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि सेमरिया गांव में लकड़ी तस्करी का खेल करीब दो साल से चल रहा है. इसकी सूचना कोटा निगम के अधिकारियों को कई बार दी गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
ग्रामीणों के अनुसार एक सप्ताह में पिकअप और ट्रैक्टर ट्रॉली से दो से तीन बार तस्कर लकड़ी की तस्करी करते हैं. इसकी सूचना ग्रामीण वनविकास निगम के कर्मचारियों को पहले भी दे चुके हैं. अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी लेकिन इस बार वन विकास निगम ने 12 सागौन की लकड़ी से भरा ट्रक जब्त किया है. जब्त लकड़ी की कीमत 60-70 हजार रुपए बताई जा रही है.
और भी

डाटा एन्ट्री ऑपरेटर समेत कई पदों पर निकली भर्ती

  • 10 अक्टूबर तक करें आवेदन
गरियाबंद। भारत सरकार द्वारा एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना ‘‘मिशन शक्ति’’ की शुरूआत की गई है। मिशन शक्ति के अंतर्गत जिले में महिला सशक्तिकरण केन्द्र संचालन के लिए 8 स्वीकृत संविदा पदों की पूर्ति हेतु 10 अक्टूबर 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद ने बताया कि केन्द्र संचालन के लिए मिशन समन्वयक, जेन्डर विशेषज्ञ, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं कार्यालय सहायक जैसे पदों में संविदा भर्ती की जायेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट व महिला बाल विकास विभाग जिला कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।
और भी

पान पैलेस के संचालक और उनकी पत्नी ने की देहदान की घोषणा

भिलाई। मॉडल टाउन निवासी नरेश पान पैलेस के संचालक नेमीचंद साहू एवं उनकी पत्नी प्रभा साहू ने अपने देहदान की घोषणा कर वसीयत नव दृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया, प्रभु दयाल उजाला, विकास जायसवाल एवं मोहित अग्रवाल को सौंपी। पुत्री नेहा साहू (वार्ड नंबर 1 जुनवानी की पूर्व पार्षद) व् दामाद महेंद्र साहू वसीयत के साक्षी बने. डॉक्टर हरजिंदर सिंह ने प्रक्रीया में सहयोग किया। नेमीचंद साहू ने इस महत्वपूर्ण कदम को उनके परिवार की दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया और बताया कि उनका परिवार निरंतर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के आश्रम में जाता है, जहाँ से उन्हें देहदान की प्रेरणा मिली।
नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्य राज आढ़तिया ने कहा साहू दम्पति के देहदान का निर्णय समाज के लिए प्रेरणा बनेगा चूँकि साहू परिवार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के आश्रम से जुड़ा है अतः अधयत्मिक लोग एवं पुत्री पूर्व पार्षद है अतः राजनैतिक मित्र व् क्षेत्र की जनता में इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और लोग देहदान हेतु जागरूक होंगे, नवदृष्टि फाउंडेशन के राजेश पारख ने कहा हमारी संस्था लगतार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं व लोगों की देहदान व नेत्रदान के प्रति सोच बदली है अब लोग स्वस्फूर्त ही देहदान व नेत्रदान हेतु सामने आ रहे हैं एवं यदि कोई देहदान हेतु सहयोग या मार्गदर्शन चाहता है तो हमारी संस्था के सदस्यों से सहयोग ले सकता है या 9827906301/9827190500 इन नंबर पर फ़ोन कर मार्गदर्शन ले सकता है
नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई, मंगल अग्रवाल, किरण भंडारी, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, उज्जवल पींचा, सत्येंद्र राजपूत, सुरेश जैन, राजेश पारख, पियूष मालवीय, विकास जायसवाल, मुकेश राठी, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, सपन जैन, यतीन्द्र चावड़ा , बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख, मोहित अग्रवाल, चेतन जैन, दयाराम टांक ने नेमीचंद साहू एवं उनकी पत्नी प्रभा साहू को देहदान के निर्णय हेतु साधुवाद दिया।
और भी

कृत्रिम गर्भाधान योजना से मिल रहा है आर्थिक संबल

  • योजना से प्रतिवर्ष हो रही है लगभग 4 लाख रूपए की सालाना आय
रायपुर। हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह आर्थिक रूप से सक्षम हो। इस सपना को पूरा करने के लिए वह नए  रास्तों की तलाश भी करता रहता है। लेकिन इन रास्तों में आर्थिक दिक्कतें रुकावट पैदा करताी हैं। ऐसी स्थिति में शासकीय योजनाएं उसके जीवन में उम्मीदों की किरण बनकर आती है और उसका सपना पूरा करने का जरिया बन जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ सुरेश कुमार यादव के साथ।
सुरेश कुमार यादव विकासखण्ड महासमुंद के ग्राम बिरबिरा के निवासी है। वे बताते है कि वर्ष 2019-20 में उनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी। वे आय का नया जरिया तलाश करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के पशुधन विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के संपर्क में आए जिससे उन्हें राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान योजना के बारे में पता चला। जिसके तहत विभाग तथा प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता के द्वारा हितग्राहियों के घर पर जा कर उन्नत नस्ल के सांड के वीर्य के द्वारा पूर्णतः निःशुल्क कृत्रिम गर्भाधान किया जाता है।
सुरेश कुमार यादव अपने घर की गाय जो कि बहुत कम दुग्ध उत्पादन करती थी, पशुधन विकास विभाग द्वारा उन्नत नस्ल के साहीवाल सांड के वीर्य से कृत्रिम गर्भाधान करवाया। उन्होंने पशुधन विकास विभाग के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार अपनी गाय का खान-पान एवं रख-रखाव किया। साथ ही समय-समय पर विभाग द्वारा चलाए गए निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का भी लाभ लिया।
कृत्रिम गर्भाधान के द्वारा उन्नत नस्ल की बछिया पैदा हुई। जो वर्ष 2020-21 से दुग्ध देना प्रारम्भ की हैं। सुरेश कुमार यादव ने बताया कि अब लगभग 4.00 लाख रुपए की  सालाना आय हो रही है।
सुरेश कुमार यादव के घर की महिलाएं भी गाय पालन में रूचि लेकर कार्य कर रही है। पशुधन विकास विभाग के दिशा निर्देश का पालन करते हुए श्री यादव अब और गाय रखकर राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान योजना का फायदा लेते हुए छोटे पैमाने पर डेयरी फार्म स्थापित कर अपना एवं अपने घर की महिलाओं की आर्थिक उन्नयन करने के इच्छुक है। श्री यादव के संकल्प को पूरा करने में छत्तीसगढ़ शासन का पशुधन विकास विभाग पूरा सहयोग दे रहा है।
और भी
Previous123456789...551552Next

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh