धान का कटोरा

लोकसभा चुनाव 2024 : दीपक बैज ने सपरिवार किया मतदान

रायपुर। बस्तर लोकसभा सीट में मतदान जारी है। सपरिवार दीपक बैज ने किया मतदान सपरिवार दीपक बैज ने मतदान किया। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह है। यही कारण है कि मतदान शुरू होने से पहले ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी करें नजर आने लगी। इस सीट पर भाजपा के महेश कश्यप का कांग्रेस के कवासी लखमा से मुकाबला है।
बस्तर संसदीय क्षेत्र में कुल आठ विधानसभा सीटें आती हैं। जहां कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 72 हजार 207 है। इनमें पुरुष मतदाता सात लाख 476 हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या सात लाख 71 हजार 679 है। पहली बार मतदान करने वाले 47,010 मतदाता हैं। 100 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाताओं की संख्या 119 है।
चुनाव मैदान में कुल 11 उम्मीदवार हैं। इस संसदीय क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाता से अधिक है। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1,961 है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। वहीं कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान दोपहर तीन तक ही होगा।
और भी

शादी की रस्मों के बीच दुल्हन ने किया मतदान

बस्तर। कोंडागांव में गिरोला की एक युवती दीपिका दीवान शादी की रस्में छोड़कर वोट डालने पहुंची। इस दौरान पूरा परिवार भी साथ था। दीपिका का कहना है कि वोट डालना सभी का अधिकार है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार बनाना है तो पहले मतदान करना होगा।
वही नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर गांव में ग्रामीण समय से पहले अपने घरों से मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंच गए थे। टाइम हुआ तो गेट खुलते ही लोगों ने वोट डालने के लिए दौड़ लगा दी।
बस्‍तर लोकसभा सीट के गुटूररास इलाके के ग्रामीण 3 किमी पैदल चलकर पहाड़ी पार कर वोट देने मिरीवाड़ा पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि वोट देने से गांव में विकास होगा। गांव तक पानी और सड़क की सुविधा पहुंचेगी। विकास की उम्मीद से सालों-साल से मतदान कर रहे हैं, लेकिन विकास अब तक दूर है।
बता दें कि मतदान के लिए 1961 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में से 159 नो नेटवर्क जोन में है। इनमें से 90 केंद्रों में सूचना देने के लिए वॉकी-टॉकी की व्यवस्था की है। जबकि 69 अंदरूनी मतदान केंद्रों में रनर की मदद से सूचनाएं भेजी जाएंगी। सुरक्षा-व्यवस्था के लिए 80 हजार जवानों की तैनाती की गई है। इनमें 35 हजार जवान सेंट्रल फोर्स के हैं।
और भी

पोलिंग बूथ से 500 मीटर दूर फटा UBGL सेल, CRPF जवान घायल

  • मुख्यमंत्री ने की घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
बीजापुर। छत्‍तीसगढ़ में इस वक्त लोकसभा चुनाव के पहले चरण की बस्‍तर सीट के लिए मतदान जारी है। इसी बीच बीजापुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां एरिया डामिनशन के दौरान यूबीजीएल सेल फट गया है। इसकी चपेट में आने से चुनावी ड्यूटी में तैनात CRPF सहायक कमांडेंट घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार यूबीजीएल का सेल दुर्घटनावश ब्लास्ट हो गया। इससे ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ का सहायक कमांडेंट घायल हो गए। चुनाव ड्यूटी के लिए जवान एरिया डामिनशन निकले थे। घायल जवान का प्राथमिक उपचार जारी है। बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया जाएगा। मतदान केंद्र की सुरक्षा में आउटर कोर्डेन में जवान तैनात था। पोलिंग बूथ से 500 मीटर दूर की घटना है। उसूर थाना क्षेत्र के गलगम इलाके की घटना है। एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने की घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने UBGL ब्लास्ट में घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। X पोस्ट में मुख्यमंत्री ने लिखा- बस्तर लोकसभा में जारी मतदान के बीच बीजापुर में UBGL ब्लास्ट होने से मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे एक जवान के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। घायल जवान के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं और उसकी हालत खतरे से बाहर है। जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
और भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 23 अप्रैल को धमतरी में जनसभा

  • तैयारियों में जुटी भाजपा
धमतरी। आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर बैठक आहूत की गई प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी प्रथम बार धमतरी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री की जनसभा 23 अप्रैल 2024 को दोहपर 03:00 बजे, ग्राम श्याम तराई में होने जा रही है। इससे पूर्व 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी जी का धमतरी आगमन हुआ था, तब मोदी जी भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे। आज 10 वर्षों के बाद पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में उनका प्रथम बार आगमन हो रहा है। जनता में बहुत उत्साह कब वातावरण है एवं तैयारियां जोरों पर है। आज जनसभा की तैयारीयो का जायजा लेने जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, बस्तर क्लस्टर के प्रभारी एवं विधायक कुरूद अजय चंद्राकर, भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी रामू रोहरा, महासमुंद लोकसभा संयोजक शंकर अग्रवाल ने बैठक ली।
बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि 26 अप्रैल को होने वाले मतदान से पूर्व 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जनसभा धमतरी में होने जा रही है, यह आम जनता में उत्साह का संचार करेंगी एवं माहौल भाजपा के पक्ष में जाएगा। मोदी जी को जनता सुनना चाहती है, देखना चाहती है निश्चित ही धमतरी सहित आसपास के जिलों में भी इसका एक वातावरण बनेगा।
बैठक में क्लस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर ने कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क कर मोदी के सभा में आने का न्योता देने कहा तथा जनसभा के लिए कार्यों का विभाजन किया। वही प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने पार्टी पदाधिकारियों से सभा की दृष्टिकोण से व्यवस्था तथा अन्य जिम्मेदारियां में सहभागिता के लिए अपील की और कहा कि 10 वर्ष बाद मोदी जी की सभा धमतरी में हो रही है एवं यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री के रूप में धमतरी की जनता को मोदी जी संबोधित करेंगे। ऐसे में हमारा दायित्व बनता है, कि हम जनता से अधिक अधिक अपील करें। ताकि वे विश्व के सबसे बड़े नेता को प्रत्यक्ष रूप से सुन सके उसके बाद पार्टी के सभी पदाधिकारी उसे स्थल का निरीक्षण करने गए जहां प्रधानमंत्री जी की सभा होनी है।

 

और भी

दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने परिवार के साथ डाला वोट

बस्तर। दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने परिवार के साथ डाला वोट। वही बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और विधायक लता उसेंडी ने कोंडागांव में वोट डालने के बाद लोगों से भी ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटें जीतेगी। सुकमा की 86 साल की निर्मला कमलाकर बीड़वई ने व्हीलचेयर पर जाकर सुबह मतदान किया। निर्मला पिछले महीने पक्षाघात से उबरी हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट के लिए वोटिंग चल रही है। पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की कतार लगी है। इस बार बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा-कांग्रेस सहित 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता इनमें से अपना सांसद चुनेंगे। चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। पिछली बार इस सीट पर 71.64% वोटिंग हुई थी।
और भी

उरला स्थित फैक्ट्री के बिजली ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग

  • 6 ट्रांसफार्मर जलकर खाक, दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू
रायपुर। राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र स्थित गणपति इस्पात परिसर में लगे बिजली ट्रांसफार्मर में आज सुबह नौ बजे भीषण आग लग गई है। वहां मौजूद सात ट्रांसफार्मर में से छह पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। घटना की सूचना मिलने दमकल की टीम मौके पर पहुंची। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर से छोटी सी चिंगारी उठी। इसके बाद कुछ मिनटों में चिंगारी भीषण आग के रूप में बदल गया। आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी। मौके पर दमकल की तीन गाडियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने से फैक्ट्री को लाखों का नुकसान होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
लगातार आगजनी की घटनाएं आ रही सामने-
बता दें कि रायपुर में लगातार आगजनी की घटना सामने आ रही है। वही कल गुरुवार को शाम 7 बजे रायपुर सीएमएचओ दफ्तर के बाहर भी आग लग गई थी। स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना देकर बुलाया था। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
वही कोटा श्मशान घाट में गुरुवार रात भीषण आग गई। श्मशान घाट प्रबंधक ने बोर के माध्यम से आग पर काबू पा लिया है। कुछ देर बाद फायर बिग्रेड की टीम सूचना मिलने पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पाया। मुक्ति धाम के संचालक विजय सिंह जडेजा ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
और भी

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा ने परिवार के साथ किया मतदान

 
  • छत्तीसगढ़ में वोटिंग जारी
सुकमा। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. यहां बस्तर संसदीय सीट पर मतदान हो रहा है. इस सीट पर बीजेपी के महेश कश्यप और कांग्रेस के कवासी लखमा के बीच मुकाबला है. कवासी लखमा ने सुकमा के नागारास में परिवार के साथ मतदान किया. कवासी लखमा ने कहा कि पूरा छत्तीसगढ़ मेरा परिवार है. आजादी के बाद से लोग इतने वोटों से नहीं जीते होंगे, जितने वोटों से मैं जीतूंगा. मैं रिकॉर्ड तोड़ूंगा. शिशुपाल सूरी के बीजेपी में शामिल होने को लेकर लखमा ने कहा कि ये महत्वाकांक्षी लोग हैं, ये कांग्रेस पार्टी को धोखा देने वाले लोग हैं. उनको बस्तर के लोग माफ नहीं करेंगे. कचरा साफ हो रहा है. ये अच्छा है. कांकेर में बहुत नेता हैं, फिर अगली बार लड़ेंगे. मैं पोलावरम, नगरनार स्टील प्लांट का मुद्दा उठाऊंगा. नगरनार के स्टील प्लांट को निजी हाथों में नहीं जाने देना है. यहां हवाई जहाज लाना है, रेलवे लाइन लाना है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर छत्तीसगढ़ की जनता उत्साहित है. राज्य में आज 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी. बस्तर लोकसभा क्षेत्र 8 विधानसभा क्षेत्रों कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, बस्तर और जगदलपुर को मिलाकर बना है. कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी. जबकि, बस्तर और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से शाम 5 बते तक वोटिंग होगी. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 1961 मतदान केन्द्रों में मतदान होगा. 811 मतदान केन्द्रों में वेबकॉस्टिंग होगी. बस्तर के 30 से अधिक वीआईपी अलग-अलग बूथों पर मतदान करेंगे.
और भी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिया 5 दिन झुलसाने वाली गर्मी का अलर्ट

  • इन 8 राज्यों को पड़ेगी लू की मार, डोंगरगढ़ में 44.3 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान
नई दिल्ली/रायपुर। देशभर के कई हिस्सों में प्रचंड गर्मी पड़ने लगी है। भारत के पूर्व और दक्षिण-पश्चिम के क्षेत्र भीषण लू की चपेट में है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु राज्यों में अगले पांच दिन गंभीर लू की स्थिति रहेगी। तापमान का स्तर पहले से ही 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है।
छत्तीसगढ़ की बात करें तो गुरुवार को अधिकतम तापमान एआरजी डोंगरगढ़ का 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शुक्रवार को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। वहीं रायपुर में भी अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि छत्तीसगढ़ में शनिवार से मौसम का मिजाज बदलेगा और बादल गरजने के साथ ही अंधड़ चलने की संभावना है। इसके चलते आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।
और भी

बस्तर लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण की वोटिंग जारी

  • जानें 11 बजे तक कहां कितने वोट पड़े...
बस्तर। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट के लिए मतदान शुक्रवार सुबह 7 बजे से जारी है। पोलिंग बूथों के बाहर वोटर्स की कतार लगी है। बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा कांग्रेस सहित 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिसका फैसला 4 जून को घोषित कर दिया जाएगा।
इसी बीच निर्वाचन आयोग ने सुबह 11 बजे तक के वोटिंग परसेंटेज जारी कर दिए हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बस्तर लोकसभा में अब तक 28.12 % मतदान हुआ है।
देखें अब तक के आंकड़ें-
बस्तर– 35. 78 प्रतिशत, बीजापुर– 17.11 प्रतिशत, चित्रकोट– 35. 81 प्रतिशत, दंतेवाडा– 27.05 प्रतिशत, जगदलपुर– 29. 40 प्रतिशत, कोंडागांव– 35. 51 प्रतिशत, कोंटा– 15. 42 प्रतिशत, नारायणपुर– 27. 80 प्रतिशत।
बता दें कि आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का चुनाव है। इस फेज में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान पर हैं. इस चरण में नौ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत भी दांव पर है।
811 मतदान केंद्रों से लाइव वीडियो-
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में स्थापित कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में 16 बड़ी स्क्रीन पर एक साथ 144 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग के जरिए लाइव वीडियो देखी जा रही है। जिलावार एवं विधानसभावार हर 30 सेकंड में मतदान केंद्र स्क्रीन पर बदलेंगे जिससे सभी मतदान केंद्रों से आ रहे वीडियो को बारी-बारी से देखा जा सके।
और भी

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक क्रमांक-08, रायपुर पहुँचें

  • रोहन चंद ठाकुर से मोबाईल नंबर +91-78470-48306 के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है
रायपुर। लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक क्रमांक-08, रायपुर (विधान सभा क्र.-49 रायपुर पश्चिम, 50 रायपुर उत्तर, 51 रायपुर दक्षिण, 53 अभनपुर) रोहन चंद ठाकुर (आईएएस) दिनांक 18 अप्रैल 2024 को रायपुर पहुँच गए हैं। चुनाव प्रक्रिया के दौरान सामान्य प्रेक्षक सभा कक्ष, तृतीय तल, न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाईन्स, रायपुर (छ.ग.) पर उपलब्ध होंगे। सामान्य प्रेक्षकश् रोहन चंद ठाकुर से मोबाईल नंबर +91-78470-48306 के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है। व्यक्तिगत तौर पर प्रेक्षक से उनके उपरोक्त पते पर संपर्क किया जा सकता है।
और भी

सीएम विष्णुदेव साय ने कोरबा में रैली को किया संबोधित

कोरबा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कोरबा में रैली को संबोधित किया। सीएम साय ने कहा, कांग्रेस पार्टी भ्रामक बाते फैला रही हैं कि अगर प्रदेश और देश दोनों जगह भाजपा की सरकार बनेगी तो आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। हमारे प्रधानमंत्री और अभी खैरागढ़ की सभा में गृह मंत्री ने साफ-साफ कहा है, जब तक हम सरकार में हैं आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे।
सभा को संबोधित करते हुए सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पांच साल रही कांग्रेस सरकार ने हर योजना में भ्रष्टाचार किया। इसी का नतीजा है कि आज कई अफसर और नेता जेल में हैं। उन्हें जमानत तक नहीं मिल रही है।
और भी

बिरयानी सेंटर के मैनेजर और कर्मचारी हिरासत में लिए गए

  • सवाल पूछने पर पत्रकार को पीटा
रायपुर। रायपुर के जीई रोड स्थित बिरयानी सेंटर में 2 कर्मचारियों की मौत हो गई है। टैंक की सफाई के लिए दो कर्मचारियों को गटर में उतारा गया था। शुरुआती जांच में गटर की सफाई के दौरान निकली जहरीली गैस से मौत की आशंका जताई जा रही है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने बताया कि गटर की सफाई के दौरान कर्मचारी बेहोश हो गए। जब वे काफी देर तक बाहर नहीं आए, तो होटल में काम करने वाले दूसरे कर्मचारी गटर के पास गए। आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद कुछ कर्मचारियों ने गटर में उतरकर दोनों को बाहर निकाला।
खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे पत्रकारों ने कवरेज शुरू की तो अशोका बिरियानी का प्रबंधन सवालों से बौखला गया। इस दौरान पत्रकारों से मारपीट की गई। निजी चैनल के कैमरामैन का कैमरा भी तोड़ दिया गया।
और भी

मतदान के लिए जागरूक करने 151 ऑटो चालकों के साथ निकले कलेक्टर

बलौदाबाजार। आने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत ऑटो रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान कलेक्टर केएल चौहान 151 ऑटो चालकों के साथ स्वयं ऑटो चलाकर 8 किलोमीटर तक रैली निकाली. इसमें बलौदाबाजार और भाटापारा क्षेत्र से ऑटो चालक शामिल हुए.
बलौदाबाजार के स्पोर्ट्स स्टेडियम से निकली रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस स्टेडियम में समाप्त हुआ, जहां कलेक्टर ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई. बता दें कि इसके पहले कलेक्टर ने किसानों के साथ ट्रैक्टर रैली का आयोजन भी किया गया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था और इसके लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम भी दर्ज हुआ था. इसके बाद 21 हजार दीपक जलाकर जागरूकता अभियान चलाया गया.
मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर चौहान ने बताया कि शत प्रतिशत मतदान के लिए जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत आज 151 ऑटो चालकों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई. कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर आईएएस नम्रता चौबे, जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, एसडीएम अमित गुप्ता, डीएसपी निधि नाग सहित कई अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.
और भी

बिलासपुर में लोकसभा प्रत्याशी तोखन राम साहू ने दाखिल किया नामांकन

बिलासपुर। बिलासपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी तोखन राम साहू ने आज जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण के समक्ष नामांकन का एक और सेट जमा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक पुन्नूलाल मोहले व धरमलाल कौशिक उनके साथ उपस्थित थे। इसके पहले भी तोखन साहू नामांकन का एक सेट जमा कर चुके हैं।
और भी

कांग्रेस कार्यसमिति के नेता ने थामा भाजपा का दामन

बिलासपुर। बिलासपुर लोकसभा सीट के लिए 3 दिन पहले कांग्रेस से नामांकन फॉर्म खरीदने वाले प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य विष्णु यादव ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में वे भाजपा में शामिल हुए।
भाजपा प्रत्याशी तोखनराम साहू की नामांकन रैली के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर पहुंचे हुए हैं। यहां उनकी मौजूदगी में विष्णु यादव ने भाजपा में प्रवेश किया। बता दें कि विष्णु यादव ने नामांकन फॉर्म खरीदने के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि बार-बार उनके साथ अन्याय हो रहा है। एक बार उनका नाम घोषित हो जाने के बाद टिकट में बदलाव कर दिया जाता है। वे पूर्व में एआईसीसी के डेलिगेट रह चुके हैं।
सोमवार को विष्णु यादव द्वारा बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस की ओर से नामांकन फॉर्म खरीदने के बाद संगठन के कान खड़े हो गए थे। कांग्रेस की संवाद एवं संपर्क समिति के अगुवा धनेंद्र साहू ने बिलासपुर पहुंचकर संगठन के नेताओं के साथ कांग्रेस भवन में बैठक की थी। इसके बाद रात में विष्णु यादव से उनके घर पहुंचकर उन्हें मनाने का प्रयास भी किया था। हालांकि विष्णु यादव ने उनकी बात नहीं मानी और बीजेपी ज्वाइन कर लिया। बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने देवेंद्र यादव को टिकट दिया है।
और भी

बस्तर लोकसभा सीट में कल मतदान, 60 हजार जवान किए गए तैनात

रायपुर। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में बस्तर सीट पर 19 अप्रैल को होने वाले मतदान की चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने बस्तर में होने वाले चुनाव के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए क्षेत्र के मतदाताओं से निष्पक्ष रूप से मतदान करने की अपील की है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने बस्तर में होने वाले प्रथम चरण के चुनाव की जानकारी देते हुए बताया कि 196 संवेदनशील मतदान केंद्र है, जिसकी सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह सजग है. वहीं पूरे बस्तर में 300 कंपनियां तैनात की गई हैं. पिछले एक हफ्ते से 60 हजार जवान तैनात हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बस्तर सीट से 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिनके लिए 1961 मतदान केंद्र में मतदाता मतदान करेंगे. बस्तर लोकसभा में कुल 14 लाख 72 हज़ार 207 मतदाता हैं. लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 6 विधानसभाओं में सुबह 7 से 3 बजे तक, वहीं बस्तर और जगदलपुर में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. वहीं 800 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की जाएगी.
और भी

गटर में सफाई करने उतरे दो मजदूरों की मौत, जांच शुरू

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित लाभांडी के गटर टैंक की सफाई के लिए अशोका बिरयानी सेंटर के दो कर्मचारियों को गटर में उतारा गया था। इस दौरान दोनों कर्मचारियों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक गटर में फस गए थे दोनों को प्रयास करके निकाला गया और वी केयर हॉस्पिटल भेजा गया जो डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया। कहा जा रहा है कि सफाई करते समय सीवर से निकली जहरीली गैस से दम घुटने की वजह से दोनों मजदूरों की मौत हो गई। इसकी घटना की सूचना तत्काल तेलीबांधा थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतकों के नाम डेविड साहू पिता यशवंत राम उम्र 19 साल निवासी खामहरिया जिला धमतरी और नीलकुमार पटेल पिता जगदीश पटेल उम्र 30 साल निवासी खुटादरहा जांजगीर- जिला जांजगीर बताया जा रहा हैं।
और भी

लोकसभा चुनाव-2024 : बसपा ने 3 उम्मीदवारों का किया ऐलान

  • सभी 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा
रायपुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने छत्‍तीसगढ़ की तीन और सीटों के लिए गुरुवार 18 अप्रैल को अपने प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने रायपुर से महिला प्रत्‍याशी ममता रानी साहू को टिकट दिया है।
दुर्ग दिलीप कुमार रामटेके को प्रत्‍याशी बनाया गया है। वहीं कोरबा से दुजराम बौद्ध को बसपा की टिकट मिली है। इन 3 नामों के साथ ही बसपा ने राज्‍य की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्‍याशी के नाम घोषित कर दिया है।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh