मोर वार्ड ख़बर

पार्षद कामरान अंसारी द्वारा आयोजित शिविर की वार्डवासियों ने की प्रशंसा

 झूठा सच @ रायपुर :-  रायपुर नगर निगम के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्र.34  के पार्षद कामरान अंसारी ने नि: शुल्क ब्लड शुगर जांज शिविर का आयोजन करवाया जिसमें वार्डवासियों ने ब्ल्ड शुगर जांज  करवाकर शिविर का लाभ उठाया | पार्षद कामरान अंसारी के इस शिविर आयोजन से लाभार्थी वार्डवासियों ने उनकी सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया | कामरान अंसारी अपने वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव  तत्पर रहते हैं उसे जनहित के कार्यों में अपना पूरा सहयोग देते हैं |



Leave Your Comment

Click to reload image