हिंदुस्तान

लोकसभा में अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पर विशेष चर्चा

  • जितेंद्र सिंह बोले- देश सफल अंतरिक्ष मिशन का जश्न मना रहा है, विपक्ष नारेबाजी कर रहा
  • लोकसभा की कार्यवाही 19 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
नई दिल्ली। वोट चोरी के आरोप पर विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में दोपहर 2 बजे भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के सफल अंतरिक्ष मिशन पर चर्चा शुरू हुई। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि आज देश शुभांशु के लौटने पर सफल अंतरिक्ष मिशन का जश्न मना रहा है लेकिन विपक्ष अभी भी हंगामा कर रहा है और चर्चा को तैयार नहीं है। विपक्ष एस्ट्रोनॉट से नाराज कैसे हो सकता है।
विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही फिर बाधित हुई, इसके बाद पीठासीन स्पीकर दिलीप सैकिया ने लोकसभा की कार्यवाही 19 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
वोटर वेरिफिकेशन और वोट चोरी के आरोप पर विपक्ष संसद में मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ला सकता है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन ने भी न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि पार्टी जरूरत पड़ने पर महाभियोग प्रस्ताव समेत सभी लोकतांत्रिक तरीकों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। हालांकि, अभी तक कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है।
इधर, संसद में सोमवार को भी लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी रहा। विपक्ष ने लोकसभा में बिहार वोटर वेरिफिकेशन को लेकर नारेबाजी की। सांसदों ने वोट चोर गद्दी छोड़ और वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगाए।
इसके चलते लोकसभा और राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक और फिर कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर फिर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद दोपहर 2 बजे दोबारा कार्यवाही शुरू हुई। कुछ ही देर की चर्चा के बाद लोकसभा 19 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Leave Your Comment

Click to reload image