सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए थे प्रार्थना घर, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
18-Aug-2025 2:58:34 pm
1151
बिलासपुर. धर्मांतरण के खिलाफ प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है. भरनी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए प्रार्थना घर को बुलडोजर चलाकर तोड़ा गया. करीब 5 डिसमिल जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था.
बता दें कि बीते दिनों हिंदू संगठन और पुलिस ने प्रार्थना घर में दबिश दी थी, जहां प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेल चल रहा था. इसके बाद आज राजस्व विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जा कर बनाए गए प्रार्थना घर को तोड़ दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे.