झूठा-सच

माफिया मुख्तार के करीबी की कोर्ट में गोली मारकर हत्या

  • पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या
  • सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल
  • वकील की वेशभूषा में पहुँचे हत्यारे
उत्तर प्रदेश@झूठा-सच  :- लखनऊ कोर्ट के बाहर मुख्तार अंसारी के करीबी व पश्चिमी यूपी के कुख्यात अपराधी संजीव जीवा को गोली मार दी गई,जीवा लंबे संसय से लखनऊ के हाई सिक्योरिटी जेल में बंद था उसके खिलाफ हत्या,रंगदारी, लूट,डकैती, अपहरण गैंगस्टर जैसे संगीन धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज है।जानकारी के मुताबिक ये गोलीबारी वजीरगंज थाना के कचहरी में हुई है. इस गोली बारी में मुख्तार अंसारी का करीबी और ब्रह्मदत्त द्विवेदी मर्डर केस में आरोपी जीवा की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि हत्यारे वकील के कपड़ों में आए थे. संजीव जीवा को गोली मारकर भाग गए. इस गोलीबारी में एक बच्ची समेत तीन लोग घायल हुए हैं. वही गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा कोर्ट परिसर सन्न रह गया.वही गोलियों की तड़तड़ाहट सुनते ही कचहरी में हड़कम्प मच गया. जब संजीव जीवा को गोली मारी गई. तब वह पुलिस की सुरक्षा में था. उसके आस-पास करीब 20 पुलिस वाले मौजूद थे. वकील की भेष में आए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है. आपको बता दे कि ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या के मामले में जेल में बंद संजीव जीवा की पत्नी ने अपने पति की हत्या की आशंका जताई थी. संजीव जीवा की पत्नी और RLD नेता पायल माहेश्वरी ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाई थी.पायल का कहना है कि पेशी के दौरान षड्यंत्र के तहत उनके पति की हत्या कराई जा सकती है. उन्होंने पति की सुरक्षा के लिए सीजेआई से उच्चाधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध किया था. 2017 में पायल महेश्वरी चुनाव भी लड़ चुकी हैं.

संवाददाता- अंकित सिंह 

Leave Your Comment

Click to reload image