धर्म समाज

उत्पन्ना एकादशी 26 नवंबर को, ऐसे करें भगवान विष्णु को प्रसन्न

हिंदू धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन एकादशी तिथि को खास माना गया है जो कि भगवान विष्णु को समर्पित होती है इस दिन भक्त भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं पंचांग के अनुसार हर माह में दो एकादशी व्रत पड़ते हैं ऐसे साल में कुल 24 एकादशी आती है। अभी मार्गशीर्ष मास चल रहा है और इस माह पड़ने वाली एकादशी को उत्पन्न एकादशी के नाम से जाना जा रहा है इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है और जीवन की परेशानियां दूर हो जाती हैं इस बार उत्पन्ना एकादशी का व्रत 26 नवंबर दिन मंगलवार को किया जाएगा तो आज हम आपको पूजा विधि बता रहे हैं।
उत्पन्ना एकादशी की पूजा विधि-
आपको बता दें कि एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें। इसके बाद साफ वस्त्रों को धारण कर हाथ में जल, चावल और पुष्प लेकर व्रत पूजा का संकल्प करें। अब पूजा स्थल पर साफ सफाई करके एक लकड़ी की चौकी रखें। इसके बाद शुभ मुहूर्त में इस पर लाल वस्त्र बिछाकर भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें। भगवान की प्रतिमा को तिलक लगाएं और हार पुष्प अर्पित कर घी का दीपक भी जलाएं।
अबीर, रोली, चंदन, हल्दी, चावल आदि चीजें भगवान को अर्पित कर पूजा के दौरान ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करें। पूजा के बाद अपनी इच्छा अनुसार भगवान को भोग लगाएं। इसमें तुलसी जरूर डालें। अब विधिवत प्रभु की आरती करें और दिनभर व्रत के नियमों का पालन करें। अगले दिन व्रत का पारण कर गरीबों को दान दें। मान्यता है कि इस विधि से एकादशी व्रत करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और घर में सुख शांति बनी रहती है।

Leave Your Comment

Click to reload image