हिंदुस्तान

महाराष्ट्र की 288, झारखंड की 38 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

  • जानिए...मतदाताओं में कैसा उत्साह
महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. राज्य के कई दिग्गज नेताओं, जैसे शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उनके पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की प्रतिष्ठा दांव पर है. दूसरी तरफ, झारखंड की जनता भी आज दूसरे चरण में वोट डाल रही है. यहां मुकाबला सत्तारूढ़ इंडिया ब्लॉक और एनडीए के बीच है.
झारखंड में तेज मतदान
झारखंड में दोपहर एक बजे तक 47.92 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि महाराष्ट्र में दोपहर एक बजे तक 32.18 प्रतिशत मतदान की खबर है. झारखंड की 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग का परसेंटेज इस प्रकार है.
रामदास की कविता आई सामने
आरपीआई के नेता रामदास अठावले ने अपने अनूठे स्टाइल में मतदान करने के बाद तुकबंदी की है. उन्होंने एक कविता लिखी है जो इस प्रकार है. मेरा नाम है रामदास, जीत का मुझे है विश्वास, महाराष्ट्र को हमारी है आस, हम करेंगे महाविकास आघाडी का नाश.
बीजेपी चाहे कितना भी झूठ फैला ले... : उद्धव
बिटकॉइन ऑडियो क्लिप पर शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी चाहे कितना भी झूठ फैला ले सच्चाई सामने आकर रहेगी. उन्होंने कहा कि आज वे राजनीति पर बात नहीं करेंगे लेकिन लोग बाहर आकर मतदान करें.
विनोद तावड़े के खिलाफ इको सिस्टम- फडणवीस
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कैश फॉर वोट और बिटकॉइन विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. अपना वोट डालने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जहां तक विनोद तावड़े से जुड़े विवाद की बात है तो उनके खिलाफ एक इको सिस्टम का इस्तेमाल किया गया. ये सारे बेबुनियाद और गलत आरोप हैं. इस डिटेल जांच होनी चाहिए और इसका रिपोर्ट सामने आना चाहिए.
बिटकॉइन विवाद पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर सुप्रिया सुले कहती है कि उनके आवाज से छेड़छाड़ की गई है तो AI से इसकी जांच की जा सकती है. इस मामले को एजेंसियों की जांच करनी चाहिए.

Leave Your Comment

Click to reload image