बुर्के में मतदान को लेकर सियासी घमासान, भड़की BJP
20-Nov-2024 2:24:11 pm
966
यूपी। पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया है. इन 15 सीटों में 13 सीटें ऐसी हैं, जो विधायकों के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई थीं. इसके अलावा एक सीट पर निधन और एक सीट नेता के जेल जाने के बाद खाली हुई है.
यूपी में मतदान के बीच बुर्के को लेकर सियासी जंग चल रही है. बुर्के को लेकर समाजवादी पार्टी के बाद बीजेपी ने भी चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है. बीजेपी ने कहा है कि बिना आइडेंटिफिकेशन के कराया गया मतदान फर्जी है. बीजेपी ने इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा था कि बुर्का पहनकर वोट देने जाने वाली महिलाओं को जांच के नाम पर परेशान न किया जाए. अखिलेश ने भी आज कहा कि पुलिस मतदाताओं की आईडी चेक नहीं कर सकती है.
यूपी उपचुनाव के बीच अखिलेश यादव लगातार चुनाव आयोग से अपील कर रहे हैं. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा है कि अगर निर्वाचन आयोग का कोई जीता-जागता अस्तित्व है तो वो जीवंत होकर कार्रवाई करे. अखिलेश ने कहा है कि लोगों की आईडी पुलिस चेक न करे. रास्ते बंद न किये जाएं. वोटर्स के आईडी ज़ब्त न किये जाएं. असली आईडी को नक़ली आईडी बताकर जेल में डालने की धमकी न दी जाए. मतदान की गति घटायी न जाए. समय बर्बाद न किया जाए, ज़रूरत पड़ने पर वोटिंग का टाइम बढ़ाया जाए. प्रशासन सत्ता का प्रतिनिधि न बने. चुनावी गड़बड़ी की सभी वीडियो रिकार्डिंग का रीयल टाइम संज्ञान लेकर तत्काल बेईमान अधिकारी हटाए जाएं.
मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव में मतदान के दौरान हंगामे की खबर है. ककरौली में भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया है, पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को दौड़ाया, भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी भी मौके पर मौजूद हैं. खबर के अनुसार मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए निकले थे लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस ने व्यवस्था बनाने को लेकर जब उनसे कहा तो उन लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने हल्का प्रयोग कर पब्लिक को मौके से दौड़ा दिया.
सपा के सीसामऊ से प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने कहा कि मतदाताओं को मत का प्रयोग करने से रोका जा रहा है, कई लोगों के आईडी कार्ड फाड़ दिए गए हैं और जगह-जगह कोशिश की जा रही है कि मतदान न हो पाए. चुनाव आयोग के आदेश के बाद भी पुलिस आईडी कार्ड चेक कर परेशान कर रही है. नसीम सोलंकी ने कहा कि महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस वाले गालियां बक रहे हैं और बाहर निकलने से मना कर रहे हैं.