केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अफसरों को जमकर लगाई फटकारा
20-Nov-2024 2:16:28 pm
1249
- मामले में राजनीति तेज हो गई
मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर पहुंचीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनुप्रिया पटेल गुस्से में पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ता पर हुए हमले और एक लड़की के साथ छेड़खानी के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की. केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को 2 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए जल्द एफआईआर दर्ज करने को भी कहा. मंत्री की फटकार का असर हुआ और पुलिस ने कुछ ही देर में मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी.
दरअसल, कुछ दबंगों ने अनुप्रिया पटेल की पार्टी के कार्यकर्ता के साथ मारपीट की थी, जिसमें कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया था. बीते दिन अनुप्रिया उसे देखने अस्पताल पहुंची थीं. जब उन्हें पता चला कि मामले में न तो एफआईआर दर्ज हुई और न ही पीड़ित का मेडिकल हुआ तो वो भड़क उठीं.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अस्पताल में मौजूद पुलिस के अधिकारियों से कहा कि अभी तक FIR नहीं दर्ज हुई है, न ही मेडिकल हुआ है और तो और मेडिकल तक नहीं कराया गया. यह बहुत शर्म की बात है. आखिर कहां गया आप लोगों का अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस. 2 घंटे का समय दे रही हूं, अगर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री से सीधे शिकायत की जाएगी.
पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों की ओर देखते हुए अनुप्रिया पटेल आगे कहती हैं- शाम के पौने चार बज रहे हैं, 6 बजे तक रिपोर्ट चाहिए.. इस केस में क्या किया गया? आप लोग कुछ नहीं करेंगे तो फिर देखिए मैं क्या करती हूं, ये गुंडागर्दी जो हो रही है न, ये सब नहीं चल पाएगा, बर्दाश्त नहीं करूंगी. कार्यकर्ताओं के घर में घुसकर मारा जा रहा है, बच्चियों को उठाया जा रहा. नहीं चलेगा ये सब.
आपको बता दें कि पूरा मामला विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरौठी गांव का है, जहां रहने वाले अजय पटेल, उनकी पत्नी और बेटी का आरोप है कि गांव के दबंगों ने उनपर हमला किया. विरोध पर बेटी को अगवा कर ले जाने लगे. बीच-बचाव में पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया. घायल अजय पटेल अपना दल एस के कार्यकर्ता हैं. उनको देखने के लिए अनुप्रिया पटेल अस्पताल पहुंची थीं.
जब पीड़ित ने केंद्रीय मंत्री को आपबीती बताई तो अनुप्रिया पुलिस अधिकारियों पर बिफर पड़ीं. केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मौके पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी को जमकर फटकार लगाई. फिलहाल, पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है.