हिंदुस्तान

भारत की सैटेलाइट को एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने किया लॉन्च

  • सुदूर इलाकों में पहुंचेगा इंटरनेट
नई दिल्ली। अरबपति एलन मस्क की कंपनी SpaceX की मदद से भारत की सैटेलाइट GSAT-N2 या GSAT 20 सफलतापूर्वक लॉन्च हो चुकी है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने स्पेस एक्स के फॉल्कन 9 रॉकेट की मदद से सैटेलाइट की लॉन्च कराया। खबर है कि इस सैटेलाइट की मदद से संचार व्यवस्था और इंटरनेट के मामले में बड़े फायदे के आसार हैं।
इस सफलतापूर्वक लॉन्चिंग के कुछ समय बाद ही स्पेस एक्स ने GSAT-N2 या GSAT 20 से जुड़े कुछ वीडियो जारी किए हैं, जिनमें नजर आ रहा है कि कैसे फॉल्कन 9 ने इन्हें अंतरिक्ष तक पहुंचाया। भारतीय सैटेलाइट 4700 किलोग्राम वजन की है। जबकि, इसरो के एलएमवी-3 में जीटीओ में 4,000 किलोग्राम तक के उपग्रहों को लॉन्च करने की क्षमता है।
सैटेलाइट को 32 यूजर बीम्स से डिजाइन किया गया है, जिसमें 8 संकरी और 24 चौड़ी बीम शामिल हैं। इन सभी पर देशभर में फैले सब स्टेशन काम कर रहे हैं। खास बात है कि भारत लगभग 430 विदेशी सैटेलाइट लॉन्च कर चुका है, लेकिन इस विदेशी सैटेलाइट को केप कार्निवल से लॉन्च किया जाना था। मस्क से पहले भारत भारी सैटेलाइट्स के लिए यूरोप के एरियनस्पेस पर निर्भर रहता था।
सुदूर इलाकों में पहुंचेगा इंटरनेट-
इसमें केए बैंड हाई-थ्रोपुट कम्यूनिकेशंस के लिए 40 स्पॉट बीम्स हैं, जो किसी भी खास भौगोलिक इलाके में सिग्नल ट्रांसमिट करके 48 जीबीपीएस स्पीड वाली इंटरनेट सेवा प्रदान करक सकते हैं। इनमें से कुछ नैरो बीम हैं, जो उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए हैं। बाकी बीम्स देश के अन्यहिस्सों के लिए हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image