झूठा-सच

योगी सरकार में लूट नही होने देंगे-बीजेपी विधायक

 योगी की सरकार में लूट नही होने देंगे-बीजेपी विधायक

 
 कानपुर से बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि विधायक अपनी विधानसभा के बेहटा गंभीरपुर, दौलतपुर नर्वल, मनियापुर, शाहपुर, कोरथा और भीतरगांव में चौपाल लगा कर लोगो की समस्याएं सुनीं,,इस दौरान उनसे ग्रामीणों ने दारोगा संजीव कुमार और साढ़ थाना प्रभारी की शिकायत की। इस पर सांगा ने एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला को फोन कर अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सरकार हमारी है और वह लूटने का लाइसेंस नहीं देंगे। कहा कि अगले शनिवार को वह थाने पर बैठेंगे और इस दौरान जनता से वह लोग भी होंगे, जिनकी शिकायतें हैं। कहा कि योगी जी इमानदारी की बात कर रहे हैं और यहां पुलिस लूट मचाए, वह ये नहीं होने देंगे।
इसके साथ ही उन्होंने थाना प्रभारी से फोन कर कहा कि पूरा क्षेत्र नरक बना दिया है। मकैनिक के यहां खड़ी गाड़ी का चालान कर रहे हो। जनता परेशान है और जब लोग सड़क पर उतरेंगे तभी मानेंगे क्या? उन्होंने कहा हफ्ते भर में कार्यशैली में सुधार आना चाहिए
 
एसीपी से क्या बोले बीजेपी विधायक- सांगा
 
उन्होंने कहा- यहां का विधायक मैं हूं, सुधार दूंगा। अगली बार थाने में आकर बैठ जाऊंगा तो भागे रास्ता नहीं मिलेगा। वहीं, ACP से कहा- योगी जी ईमानदारी की बात कर रहे और पुलिस लूट मचाए है। जैसे डकैती डालने का लाइसेंस मिल गया हो। विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने साढ़ थानेदार सच्चिदानंद को भरी भीड़ में फोन लगाया। फटकार लगाते हुए विधायक ने कहा, "नरक बना दिया है पूरे क्षेत्र को... कुढ़नी में चेकिंग के नाम पर पूरा नाश करे पड़े हो। पब्लिक परेशान है पूरी। मैकेनिक के यहां गाड़ी खड़ी है उसका चालान, पब्लिक सड़क पर उतर आएगी तब तुम लोग मानोगे क्या…? अरे बिना नंबर की गाड़ियां हैं उसको चेक करो। मैकेनिक के यहां कोई गाड़ी खड़ी है उससे पूछ लो।"विधायक ने कहा, "सब्जी लेने कोई गांव का आदमी जा रहा है, उसको नरक मचाए पड़े हो। देखों ऐसे चलेगा नहीं... ठीक है। यहां का विधायक मैं हूं। इतना समझ लेना कि सुधार देंगे ढंग से... सुधर जाओ। आज मैं आखिरी बार बता रहा हूं, एक हफ्ते का समय है। साढ़ क्षेत्र को सुधार पाओ तो सुधार लो, नहीं तो अपनी उलटी गिनती शुरू कर लो।"

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh