Love You ! जिंदगी

‘वॉर 2’ में ये स्टार निभाएगा कैमियो रोल

  • 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. वहीं, अब खबर मिल रही है कि अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ‘वॉर 2’ में फिल्म एनिमल का ये एक्टर कैमियो रोल में नजर आ सकता है.
बता दें कि फिल्म ‘वॉर 2’ का एंड क्रेडिट सीक्वेंस वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म अल्फा के लिए एक बिल्डअप के रूप में काम करेगा. आदित्य चोपड़ा कहानी को आगे बढ़ाने के अपने विजन पर कायम हैं. वो एक फिल्म में तीनों सुपरस्टार्स को एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए साथ ला रहे हैं, जो अभी डेवलेपमेंट स्टेज में है.”
एक रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा, “फिल्म में बॉबी देओल के किरदार का एक शानदार इंट्रोडक्शन है, जो आगे चलकर इस टाइमलाइन में मेन विलेन में से एक है. आदित्य चोपड़ा स्ट्रीम के विपरीत जाने के लिए जाने जाते हैं, और अल्फा की अपनी दो लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और शरवरी वाघ को इस्टैब्लिश करने के बजाय, वह फिल्म के नगेटिव किरदार बॉबी देओल  को सामने ला रहे हैं.”
कब रिलीज होगी फिल्म?
एक्टर ऋतिक रोशन और साउथ के एक्टर जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ साल 2019 में आई सुपरहिट फिल्म ‘वॉर’ का सिक्वल है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.

Leave Your Comment

Click to reload image