धान का कटोरा

कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्र के 12 प्रभारी और 13 कम्प्यूटर ऑपरेटरों को बदला, मिली थी शिकायत

झूठा सच @ रायपुर / जशपुर :- कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने अवैध धान विक्रय पर रोक लगाने के उद्देश्य से एवं विगत वर्ष जिन धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी और ऑपरेटर की शिकायत मिली थी। उन 12 प्रभारी और 13 ऑपरेटरों को कलेक्टर ने बदला है। इनमें धान खरीदी केन्द्र कुनकुरी, पत्थलगांव, काडरो, किलकिला, घरजियाबथान, कोतबा, तपकरा, भगोरा, बगीचा, बिमड़ा, कुर्रोग, साहीडॉड़ के प्रभारी एवं धान खरीदी केन्द्र ऑपरेटर इनमें आरा, करडेगा, शब्दमुण्डा, चोंगरीबहार, बटाईकेला, घरजियाबथान, तमता, केराकच्छार, कोनपारा, गंझियाडीह, सन्ना, पण्ड्रापाठ और मनोरा शामिल हैं। उन्होंने कड़ी हितदायत देते हुए चैतावनी दी गई है कि किसी भी स्थिति में धान खरीदी केन्द्रों में गड़बड़ी न होने पाए। गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित प्रभारी और ऑपरेटरों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर ने नई सूची जारी किया। इनमें 24 समिति के 35 धान खरीदी केन्द्रों के प्रभारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर शामिल हैं। इनमें उपार्जन केन्द्र गम्हरिया में प्रभारी राजेश कुमार साहू एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर रघुनाथ राम को किया गया है। इसी प्रकार आरा में प्रभारी भागवत सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर दुर्गेश कुमार निषाद, दुलदुला में प्रभारी सुनील कुमार साहू, ऑपरेटर दुष्यंत सिंह, करडेगा में प्राभारी  लिमिक कुजूर, आपरेटर किर्तन यादव, कुनकुरी में प्रभारी सुरेश कुमार त्रिपाठी, ऑपरेटर सोम यादव, गोरिया में प्रभारी आन्नद दुबे, ऑपरेटर मंजू दुबे, नारायणपुर में प्रभारी विकास जैन, ऑपरेटर संतु राम, शब्दमुंडा में प्रभारी  न्नालाल पैंकरा, ऑपरेटर  रामनिवास पैंकरा, चोंगरीबहार में प्रभारी राधेश्वर साय पैंकरा, ऑपरेटर विवेक शर्मा, कांसाबेल में प्रभारी संजय लकड़ा, ऑपरेटर दिपक साय, बटईकेला में प्रभारी लक्षमण यादव, ऑपरेटर जोनसन खाखा, पत्थलगांव में प्रभारी विमलेश कुमार अम्बष्ट, ऑपरेटर  चन्द्र कुमार, लुड़ेग में प्रभारी दिलीप ताम्प्रकार, ऑपरेटर आरजू बेगम, काडरो में प्रभारी विजय कुमारनाथ, ऑपरेटर निरज खलखो, किलकिला में प्रभारी चन्द्रभान नेतान, ऑपरेटर रवि खुटिया, घरजियाबथान में प्रभारी सुरेश यादव, ऑपरेटर तेजस यादव, तमता में प्रभारी हजारी लाल, ऑपरेटर मानष बंजारा, केराकछार में प्रभारी रोहित कुमार खुटिया, ऑपरेटर गाजानन्द पैंकरा, कोतबा में प्रभारी उर्मिला पैंकरा, ऑपरेटर सलिमा मिंज, जामझोर प्रभारी राजकुमार बंजारा, ऑपरेटर माधव पैंकरा, बागबहार प्रभारी अमित पैंकरा, ऑपरेटर गंगोत्री पैंकरा, तपकरा में प्रभारी जयप्रकाश साहू, ऑपरेटर देवेन्द्र प्रधान, भगोरा मे प्रभारी बालकिसुन, ऑपरेटर खगेश्वर चक्रेश, फरसाबहार प्रभारी काश्मीर तिग्गा, ऑपरेटर रमेश, कोनपारा प्रभारी संजीव चक्रेश, ऑपरेटर नितेन्द्र, गंजीयाडीह प्रभारी गीरजन चौहान, ऑपरेटर अमित वर्मा, बगीचा प्रभारी अन्नत कुमार खर्चे, ऑपरेटर रथुराम बड़ा, बिमड़ा प्रभारी रविन्द्र भगत, ऑपरेटर  दुधेश्वर साय, कुर्रोग प्रभारी जगदीश राम यादव, ऑपरेटर सुनील पैंकरा, साहीडाड़ प्रभारी सतपाल राम नागेश, ऑपरेटर महिन्दर राम, सना प्रभारी दिलेश्वर यादव, ऑपरेटर महावीर यादव, पण्ड्रापाठ प्रभारी छोटुराम यादव ऑपरेटर निखिल गुप्ता, मनोरा प्रभारी प्रदीप कुमार प्रधान, ऑपरेटर बसंती, सोनक्यारी प्रभारी नन्द किशोर सिंह, ऑपरेटर देवमन्त राम और आस्ता प्रभारी अरूण कुमार, ऑपरेटर सुशील प्रधान को कार्य करने के लिए आदेशित किया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh