धान का कटोरा

जिला अस्पताल नारायणपुर में पुलिस सहायता केंद्र का हुआ उद्घाटन

 

झूठा सच @ रायपुर / नारायणपुर :- MLA चन्दन कश्यप ने जिला अस्पताल नारायणपुर में पुलिस सहायता केन्द्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक ने पुलिस-प्रशासन के पहल की प्रशंसा करते हुए अस्पताल प्रबंधन को बधाई एवं शुभकामना दी। कश्यप ने कहा कि पुलिस सहायता केन्द्र खुलने से जिला चिकित्सालय में कार्यरत् डॉक्टर, नर्स और स्टॉफ निर्भीक होकर अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का बेहतर तरीके से निर्वहन कर सकेंगे वहीं जिलेभर से उपचार हेतु आने वाले मरीजों एवं उनके परिजन को मौके पर ही पुलिस की सहायता एवं सुरक्षा प्राप्त होगी।

आईपीएस सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक) ने आम नागरिकों के लिय हेल्पलाईन नंबर 94791-50236 करते हुए सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में महिला बल सहित पर्याप्त संख्या में जवानों को तैनात किया है। जिला अस्पताल में पुलिस सहायता केन्द्र खुलने से अस्पताल प्रबंध में हर्ष का माहौल है। सिनियर नर्स गीता एवं उषा ने अत्यंक भावुक होकर अस्पताल खुलने के शुरूआती दिनों की अपने अनुभव को शेयर की।

इस दौरान आईएएस ऋतुराज रघुवंशी (कलेक्टर), आईपीएस सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक), डॉ. बी.आर. कुंवर (सीएमओ), डॉ. बी. भोयर (सिविल सर्जन), डॉ. कल्याण सिंह (चिकित्सा अधिकारी), प्रमोद नेलवाल (उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद), रजनू नेताम (प्रदेश महामंत्री कांग्रेस), राजेश दीवान (प्रदेश प्रतिनिधि, कांग्रेस), जे.पी. देवांगन (वरिष्ठ कांग्रेस नेता), अजय देशमुख (सांसद प्रतिनिधि), अमित भद्र (पार्षद), बोधन देवांगन (अध्यक्ष, युवा मोर्चा कांग्रेस), रवि देवांगन (अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी), आरआई दीपक साव, निरीक्षक तोपसिंह नवरंग (थाना प्रभारी, नारायणपुर), सउनि नीलकमल दिवाकर (लाईन ऑफिसर), सउनि रामनाथ सलाम (प्रभारी, पुलिस सहायता केन्द्र, जिला अस्पताल, नारायणपुर) सहित जिला अस्पताल के डॉक्टर, नर्स, स्टाफ एवं पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh