धान का कटोरा

थर्ड जेंडर जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

झूठा सच @ रायपुर /धमतरी :- आज पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के उपस्थिति में तृतीय लिंग व्यक्ति के अधिकारों व संरक्षण विषयक एक दिवसीय जिला स्तरीय थर्ड जेंडर जागरूकता संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कान्फ्रेंस हॉल धमतरी में आयोजित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू ने जिला स्तरीय जागरूकता कार्यशाला में तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड अंतर्गत विशेषज्ञ सदस्यों की उपस्थिति में समाज में उभय लिंगी व्यक्ति के अधिकारों का संरक्षण अधिनियम-2019 तथा नियम 2020 पर विस्तृत जानकारी दी गई।

समाज में उभय लिंगी व्यक्ति के प्रति आदर व समानता का दृष्टिकोण लाने जागरूकता व प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर चर्चा एवं रूपरेखा तैयार की गई। कार्यशाला में यह भी बताया गया की समाज एवं धर्म ग्रंथों में भी समुदाय की पर्याप्त एवं बराबर सहभागिता का वर्णन है, सभी के लिये समान सम्मान, विधिक अधिकार, न्याय एवं सुविधा प्रदाय की गई है।इसमें थर्ड जेंडर व्यक्ति भी इसमें शामिल है। इन्हे भी आम लोगो के समान समझ व सम्मान मिले। तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड के विशेषज्ञ सदस्या सुश्री रविना बरिहा ने कार्यशाला में थर्ड जेंडर की पृष्ठभूमि व थर्ड-जेंडर द्वारा अपने अधिकारों के प्रति आयी सीमित जागरूकता के कारण थर्ड जेंडर पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा ''नालसा'' जजमेंट-2014 के तहत् विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं की दिशा मे आवश्यक निर्देश दिये गये।

तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड के विशेषज्ञ सदस्या विद्या राजपूत ने कार्यशाला में थर्ड-जेंडर व्यक्ति की स्थिति के बारे में बताया साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार थर्ड-जेण्डर व्यक्तियों के अधिकारों का संरक्षण अधिनियम बनाया गया है जिसमें पृथक-पृथक अधिनियम व धारा लागू कर दण्ड का भी प्रावधान किया गया है।पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने कहा की जिस दिन समाज में सभी जगहों जैसे सार्वजनिक स्थान, शासकीय कार्यालयों, धार्मिक स्थलों या प्रत्येक जगहों पर महिला-पुरूष लिंग की तरह ही तृतीय लिंग को भी समान स्तर की सोच या नजरिया प्राप्त हो जायेगी उस दिन एक बेहतर समाज का निर्माण करने में हम कामयाब होगें।

पुलिस मुख्यालय द्वारा तृतीय लिंग के प्रति समानता दिखाते हुए वर्ष 2017-18 में 13 आरक्षक के पद पर तृतीय लिंग व्यक्तियों को नियुक्ति देकर आदर्श स्थापित किया गया।पुलिस अधीक्षक महोदय ने अश्वस्त किया की पुलिस विभाग से थर्ड जेंण्डर व्यक्तियों को जो भी मदद की आवश्यकता हो धमतरी पुलिस हमेशा साथ खडी है। थर्ड जेंडर व्यक्तियों के संरक्षण के तहत् जिले में यह पहला पहल किया जा रहा है। आज जिले के पुलिस अधिकारियों को थर्ड जेंडर के अधिकारों एवं कानूनी संरक्षण संबंधी कानूनो से अवगत कराते हुए भविष्य में आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया साथ ही कार्यशाला में उपस्थित उभय लिंगी व्यक्तियो को मोंमेटो एवं पुष्प गुच्छ भेंट किया गया।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh