धान का कटोरा

थाने के सीसीटीएनएस ऑपरेटरों को दिया जायेगा इनाम

 रायपुर@झूठा-सच।  सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम) के नोडल अधिकारी पीताम्बर सिंह पटेल ने शनिवार को राजधानी के सभी थानों में कार्यरत सी.सी.टी.एन.एस. आपरेटरों की बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने सी.सी.टी.एन.एस. में कार्यरत पुलिसकर्मियों को डाटा एंट्री, आई रेड, आईसीजेएस और आनलाईन चरित्र सत्यापन तथा किरायेदार सत्यापन, आनलाईन एफआईआर पोर्टल पर अपलोड करने तथा थानों के अन्य कार्यों को सी.सी.टी.एन.एस. में समय पर इंद्राज करने संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिए ।इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने डाटा एंट्री में आ रही परेशानियों के बारें में चर्चा कर उनके निराकरण में आवश्यक दिशा निर्देश दिये, और ऑपरेटरों का मनोबल बनाये रखने उन्हें ज्यादा से ज्यादा डाटा एंट्री एवं थानें के समस्त कार्यों को समय पर पूर्ण किये जाने के फलस्वरूप नगद इनाम से प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया है।



बता दे कि आम जनता को बिना थाना जाये अपने निजी कार्य जैसे चरित्र सत्यापन, किरायेदार, शिकायतों तथा अन्य के लिये सी.सी.टी.एन.एस.के सिटीजन सर्विस पोर्टल की उपयोगिताओं के बारें में समझाते हुए उसके अधिक से अधिक उपयोग करने दिशा निर्देश दिए गए।बैठक में सीएसपी आजाद चौक मंयक गुर्जर, सी.सी.टी.एन.एस. जिला नोडल प्रभारी हेमा चंद्राकर और समस्त थानों के आपरेटर उपस्थित थे।
 

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh