धान का कटोरा

विधायक अजय चंद्राकर का आरोप

स्कूलों में 100 करोड़ से अधिक घोटाले का हुआ खुलासा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठेका पद्धति का शासन इसलिए यहां अपराध का अभ्यारण बना. इस बार यह जनता का बजट ना होकर कांग्रेस का बजट है. ये पानी में बहाने वाला बजट है. यह बात भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2023 पर चर्चा में कही.
21 मार्च को सदन में विनियोग विधेयक पेश किया गया था. 1.21 लाख करोड़ के बजट को खर्च करने का अधिकार लेने विनियोग विधेयक पारित कराने सदन में चर्चा हो रही है. अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस राज में एजाज (चमत्कार) हो रहा है. राजीव मितान क्लब की पंजीयन की नियम-शर्ते क्या हैं? विधानसभा में कभी खेलमंत्री या मुख्यमंत्री ने चर्चा नहीं की है. खेलो इंडिया में 21 खिलाड़ियों का दल गया था, उन्हें 1 रुपए का सहयोग नहीं दिया गया. 175 करोड़ का खेल के लिए बजट लाया गया.
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में 1 लाख 7 हजार 553 पद रिक्त हैं, उसके लिए जिम्मेदारी कौन लेगा? सरकार की प्राथमिकता में शिक्षा नहीं है. स्कूलों में खरीदी के मामले पर 100 करोड़ से अधिक के घोटाला किया गया है. स्वास्थ्य सेवा की प्राथमिकता में राजनीति हो रही.

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh