धान का कटोरा

स्वास्थ्य केंद्र में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मच्छरदानिया वितरित की

छत्तीसगढ़ /रायगढ़  :-   कोरोना वायरस का संक्रमण जहां एक और कम हो रहा है तो वही बरसात के मद्देनजर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डेंगू और मलेरिया का आतंक फिर एक बार रायगढ़ में अपना कहर बरप आने को तैयार खड़ा है रायगढ़ में एक डेंगू का मरीज पॉजिटिव भी मिला है जिस कारण से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट मूड में आ गया है। इसी के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए करीब 15,000 मच्छरदानिया रायगढ़ जिले में भिजवाई है जिसने स्लम बस्तियों में जरूरतमंद लोगों को देना है जिससे कि वह डेंगू और मलेरिया के प्रकोप से बच सकें।

 
आज रायगढ़ के राम भाटा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक और महापौर जानकी काटजू एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मच्छरदानिया वितरित की गई। इस अवसर में जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बरसात के मौसम में डेंगू और मलेरिया काफी बढ़ जाता है जिससे बचने के लिए हमें मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए इसीलिए शासन की ओर से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को आज विधायक एवं महापौर के हाथों मच्छरदानी वितरण किया गया। साथ ही साथ जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों से यह अपील भी की है कि मच्छरदानी बहुत कीमती नहीं आती है तो सभी लोगों को इसे खरीद कर इस समय इस्तेमाल करना चाहिए जिससे कि वह डेंगू एवं मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों से बच सकें।
 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image