धान का कटोरा

रायपुर जिले में आज 129 केंद्रों में लगेगा टीका

 छत्तीसगढ़/रायपुर :-  राजधानी के 98 समेत जिले के 129 केंद्रों में आज टीका लगाया जाएगा। शनिवार को 2.29 वैक्सीन की डोज रायपुर पहुंची। जिसके बाद सभी जिलों को भेज दिए गए हैं। वैक्सीन की कमी से जूझ रहे छत्तीसगढ़ में टीकाकरण में तेजी आएगी। रायपुर जिले में 129 केंद्रों को कोविशील्ड 21400 और कोवैक्सीन के 9400 डोज उपलब्ध कराई गई है।

 

 

 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image