धान का कटोरा

50 फुट गहरी खाई में गिरी कर्मचारियों से भरी बस, 14 लोगों की मौत

  • 15 लोग घायल, 7 की हालत नाजुक
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कुम्हारी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात केडिया डिस्टलरी कंपनी की कर्मचारियों से भरी बस पोल से टकराकर 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में 14 कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनमें 7 की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतकों में 3 महिलाएं भी बताई जा रही हैं। एक्सीडेंट के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर एम्स रेफर कर दिया गया है। सीएम विष्णु देव साय ने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। केडिया डिस्टलरी की ओर से मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है। चूंकि हादसे में कई घायलों की हालत नाजुक है इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, कुम्हारी के केडिया डिस्टलरी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे छुट्टी होने के बाद बस में सवार होकर अपने घर जाने के लिए निकले। बस 200 मीटर आगे ही गई थी कि सड़क किनारे लगे पोल से टकरा कर खाई में जा पलटी। हादसा कुम्हारी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत खपरी गांव के पास हुई। बताया जाता है कि जिस जगह पर हादसा हुआ वहां मुरुम की खदाने हैं। बस में करीब 30 से 35 कर्मचारी सवार थे। जिनमें 14 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल है। 15 कर्मचारी घायल है जिनमें से 7 की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है।
बस एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को कुम्हारी के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। वहां से गंभीर घायलों को एम्स भेजा गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना के बाद दुर्ग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल और कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू भी घायलों का हालचाल जानने कुम्हारी अस्पताल पहुंचे। घायलों से मिलने देर रात डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी एम्स पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन, एसपी और कलेक्टर से पूरी स्थिति के बारे में बात की, घायलों से भी मिले।
इस घटना को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, केडिया डिस्टलरी की बस हादसे का शिकार हुई। ड्यूटी के बाद कर्मचारी घर जा रहे थे। रास्ते में 20-20 फीट के मुरुम के गड्ढे हैं। अस्पताल में कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 20 साल से वह इसी तरह आना-जाना कर रहे हैं। हादसे की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उप मुख्यमंत्री शर्मा ने रायपुर एम्स पहुंचकर घायलों का हाल भी जाना। दुर्ग की कलेक्टर ने भी हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh