धान का कटोरा

वर्तमान मतांतरण कानून को मजबूत बनाएंगे : सीएम विष्णुदेव साय

  • छत्तीसगढ़ सरकार मतांतरण के लेकर सजग
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की विष्णुदेव सुशासन सरकार आदिवासियों को बरगलाकर मतातंरण कराने वालों के प्रति सजग है, इसलिए सरकार इस पर जल्द ही कानून बनाकर इस तरह की गतिविधियों को हर हाल में रोकने की कोशिश करेगी। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हिंदुओं और आदिवासियों को अलग बताने की बात कोशिश होती है। सीएम ने कहाकि कई ऐसी संस्थाएं यहां काम कर रही है जो कि आदिवासियों को यह भ्रम में डाल रही है कि वो हिंदू नहीं है। तो वह मतांतरित हो जाते है और मुख्यधारा से से कट जाते है। अगर कोई जबरदस्ती या प्रलोभन देकर मतांतरण कराने की कोशिश करता है तो उस पर कार्रवाई के अभी भी प्रविधान है, लेकिन वर्तमान कानून कड़ा नहीं है उसे और कड़ा बनाएंगे। इसे पूरी तरह रोकने के लिए अगले ही सत्र में सख्त कानून ला रहे है। धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा था कि कानून लाएंगे। हमारी टीम कानून को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। मतांतरण रोकने के लिए अभी प्रभावशाली तरीके से कार्रवाई नहीं हो पा रही है। कवासी लखमा के पीएम मोदी के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा कि कांग्रेस की यही संस्कृति है। कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में हार दिख रही है उनके नेता जिस तरह से बात कर रहे ह,ै उसे देश की जनता स्वीकार नहीं करेगी। इससे कांग्रेस को लाभ नहीं मिलने वाला है। बल्कि इन टिप्पणियों से उनको हानि ही होगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों का सफाया कर रहे हैं. वहीं लगातार कार्रवाई से घबराए नक्सली अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बीती रात नक्सलियों ने नारायणपुर के ग्राम दण्डवन में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी. मृतक बीजेपी कार्यकर्ता पंचमदास मानिकपुरी दण्डवन गांव के उपसरपंच के पद में कार्यरत था. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने क्षेत्र में पोस्टर पॉम्पलेट भी फेंके. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता पर पुलिस को मुखबीरी करने का आरोप है. वहीं नक्सलियों की इस कायराना हरकत पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दु:ख जताया है और कहा कि नक्सली अलोकतांत्रिक कार्यों से समाज में हानि पहुंचा रहे हैं, हमारी लड़ाई इनसे जारी रहेगी
सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, नक्सलियों की कायराना हरकत से नारायणपुर के दंडवन गांव के उपसरपंच एवं भाजपा कार्यकर्ता पंचम दास मानिकपुरी जी की हत्या का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करता हूं. मेरी संवेदनाएं पीडि़त परिवार के साथ हैं. माओवादी अलोकतांत्रिक कार्यों से समाज में हानि पहुंचा रहे हैं. हमारी लड़ाई इनसे जारी रहेगी।
पूरे देश ने माना है कि मोदी की गारंटी, यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी है : अरूण साव
दुर्ग भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि पूरे देश में इस बात को माना है कि मोदी की गारंटी के पूरे होने की गारंटी है। उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि भाजपा जो कहती है उसे पूरा करती है। और जो नहीं भी कहती है, लेकिन जनता के हित में यदि वे जरूरी होते है तो उसे पूरा करके दिखाती है। उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र मोदी की गारंटी को विकसित भारत का संकल्प पत्र बताते हुए कहा कि 76 पन्नों का यह संकल्प पत्र देश भर से मिले 15 लाख सुझावों का प्रतिबिंब है। जिसे 24 समूहों में बांटा गया है। 10 सामाजिक ग्रुप में गरीब, युवा, मध्यमवर्ग, मछुआरे, वंचित वर्ग शामिल है। वहीं गवर्नेस को 14 सेक्टरों में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में भारत के अन्य देशों से संबंध आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा समृद्ध भारत, ईज आफ लिविंग, विरासत का विकास, गुड गवर्नेस, सुशासन,स्वस्थ भारत, शिक्षा, खेल, सभी सेक्टर्स का विकाश, इनोवेशन और टेक्नोलाजी और पर्यावरण को रखा है।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पेश किए जाने वाला संकल्प पत्र विकसित भारत की ओर छलांग लगाने वाला है। डिप्टी सीएम साव ने कहा कि यह संकल्प पत्र विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ युवाशक्ति, नारी शक्ति, किसान और गरीब, सभी को सशक्त करता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि गरीब के भोजन की थाली पोषण युक्त हो। उसके मन को संतोष देने वाली हो और अफोर्टेबल हो, सस्ती हो, मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले पांच सालों तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कानूनों का सख्ती से पालन करेंगे। वन नेशन, वन इलेक्शन लागू करेंगे। सभी स्तर के चुनाव के लिए कामन इलेक्टोरल रोल का प्रावधान करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए हमारी सरकार पीएम किसान योजना से किसानों को मजबूती प्रदान करेगी। पीएम फसल बीमा योजना से भी मजबूती लाई जाएगी।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh