धान का कटोरा

अधिकारी-कर्मचारी के अवकाश पर रोक, कलेक्टर से अनुमति लेना अनिवार्य

रायगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा का षष्ठम विधानसभा का तृतीय सत्र 22 जुलाई से 26 जुलाई 2024 तक आहूत की गई है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने उक्त अवधि में प्राप्त होने वाले तारांकित/ अतारांकित विधानसभा प्रश्नों, स्थगन, शून्यकाल, आश्वासनों, ध्यानाकर्षण, अशासकीय संकल्प, याचिका आदि तथा लोक लेखा समिति से संबंधित पत्राचार/ जानकारी निर्धारित समयावधि में तैयार कराकर शासन को उपलब्ध कराने हेतु एडीएम संतन देवी जांगड़े को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
एडीएम संतन देवी जांगड़े का मोबा.नं. 94241-58990 एवं कार्यालय का दूरभाष नंबर 07762-222132 एवं फैक्स नंबर 07762-222291 है। कलेक्टर गोयल द्वारा जारी आदेश में विधानसभा सत्र के दौरान पत्राचार/ जानकारी निर्धारित समयावधि में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले के समस्त विभागों में पदस्थ/कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सक्षम प्राधिकारी की पूर्वानुमति के बिना न ही अवकाश पर रहेंगे और न ही मुख्यालय त्यागेंगे।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh