गृहमंत्री विजय शर्मा ने की CM विष्णुदेव साय से मुलाकात
04-Sep-2024 4:04:20 pm
589
रायपुर। गृहमंत्री विजय शर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। X पोस्ट में उन्होंने बताया, भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 8 लाख 46 हजार 931 आवासों की स्वीकृति दी गई है।
आज मुख्यमंत्री निवास में आदरणीय मुख्यमंत्री से भेंट कर बधाई दी। उनके प्रयासों से यह सौगात प्रदेश को मिली है। इस दूरदर्शी पहल के लिए प्रधानमंत्री का हृदय से आभार... अब राज्य के लाखों गरीब परिवारों को अपने सपनों का घर मिलेगा, सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिलेगा और उनका जीवन स्तर सुधरेगा।
आगे मीडिया से बात करते गृहमंत्री ने कहा, मोदी सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 8 लाख 46 हजार 931 आवासों की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अथक प्रयासों से यह सौगात प्रदेश को मिली है। इस दूरदर्शी पहल के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से आभार।