धान का कटोरा

नक्सलियों ने लगाया था आईईडी, जवानों ने किया निष्क्रिय

बीजापुर। जवानों की सूझबूझ ने नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से पगडंडी मार्ग पर आईईडी प्लांट किया था, जिसे बरामद कर निष्क्रिय कर दिया।
पुलिस ने बताया कि तर्रेम थाना क्षेत्र के चिन्नागेलूर कैम्प से सीआरपीएफ 229 वाहिनी की टीम रोड ओपनिंग व डिमाइनिंग ड्यूटी पर निकली हुई थीं। डिमाइनिंग के दौरान 229 वाहिनी की बीडीएस टीम के द्वारा तर्रेम चिन्नागेलूर मार्ग पर तर्रेम टेकरी के पास पगडंडी मार्ग में नक्सलियों के द्वारा लगाया गया आईईडी बरामद किया गया। जिसे टीम ने सतर्कता व सूझबूझ से उसे वही निष्क्रिय कर दिया। पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने आईईडी पाईप में लगकर डायरेक्शनल बम की तरह लगाया गया था। जिसे प्रेशर स्वीच सिस्टम से जोड़ा गया था। नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी लगा रखा था। जवानों की सूझबूझ व सतर्कता से नक्सलियों के मंसूबे विफल हो गए।

Leave Your Comment

Click to reload image