धान का कटोरा

एके-47 और दो नक्सलियों के शव बरामद

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो कट्टर नक्सलियों को मार गिराया। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि इस मुठभेड़ में DVCM हलदर और ACM रामे को जवानों ने ढेर किया है। मौके से AK-47 रायफल समेत गोला और बारूद भी बरामद किए हैं।
इससे पहले मंगलवार को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में 5 लाख रुपये के इनाम नक्सली ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में 34 साल के रूपेश मंडावी उर्फ सुखदेव ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
उन्होंने बताया कि नक्सली ने माओवादियों की ‘खोखली’ और ‘अमानवीय’ विचारधारा तथा नक्सली संगठन के भीतर बढ़ते मतभेदों से निराश होकर तथा राज्य सरकार की नई आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है।
 

Leave Your Comment

Click to reload image