रायपुर आएंगे देशभर से 128 दिव्यांग खिलाड़ी
24-Apr-2025 2:27:25 pm
1056
रायपुर। देशभर से 128 दिव्यांग खिलाड़ी रायपुर आएंगे। अहम जानकारी साझा करते डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया, निवास कार्यालय रायपुर में "डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया" के कोर कमिटी मेंबर अभिषेक सिंह एवं छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी श्रीमंत झा, मेंबर कृष्णमूर्ती ने सौजन्य भेंट की।
8 से 14 मई तक रायपुर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले "श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल राष्ट्रीय टी-20 दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट (संस्करण-2)" के लिए आमंत्रण किया। इस टूर्नामेंट में देशभर से आए 128 दिव्यांग खिलाड़ी जब मैदान में उतरेंगे, तो यह सिर्फ क्रिकेट का मुकाबला नहीं, बल्कि हौसले एवं उम्मीद की एक नई कहानी भी लिखी जाएगी।