छत्तीसगढ़: संविदा कर्मचारी की मृत्यु पर पुत्र को प्रदान किया गया एक लाख रूपए का चेक
छत्तीसगढ़/ रायगढ़:- खरसिया के बीआरसी कार्यालय में भृत्य के पद पर पदस्थ रहे संविदा कर्मचारी स्व.श्री एतवा राम की आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके पुत्र श्री बिफनाथ को सहायता राशि के रूप में एक लाख रुपये का चेक विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक, महापौर जानकी काटजू व कलेक्टर भीम सिंह ने प्रदान किया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य, डीएमसी देवांगन उपस्थित रहे |