क्राइम पेट्रोल

कारोबारी पर हुए हमले का वीडियो वायरल, कोतवाली थाने का है पूरा मामला

कोरबा। जिले के बस स्टैंड में रविवार देर रात हुए हमले में कारोबारी और सामाजिक कार्यकर्ता आनंद रैकवार (50) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अब हमले का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कोरबा के मिशन रोड में आनंद रैकवार (50) की फैंसी ड्रेस की दुकान है। रायगढ़ माल भेजने के लिए वे रविवार की रात करीब 9.50 बजे पुराना बस स्टैंड गए थे। वहां वे बस का पता लगा रहे थे, इसी बीच वहां शराब पी रहे युवकों के साथ आनंद की किसी बात पर बहस हो गई। इसके बाद युवकों ने उन्हें पकड़ लिया।
युवकों ने आनंद को बेल्ट, डंडे और रॉड से जमकर पीटा। वे उन्हें उठाकर होटल की भट्ठी के पास ले गए और उसमें डालने की कोशिश की। लेकिन इसी बीच होटल संचालक की नजर आरोपियों पर पड़ी, तो उन्होंने हमलावरों से आनंद रैकवार को बचाया।

Leave Your Comment

Click to reload image