क्राइम पेट्रोल

पुलिस ने दो ट्रकों से जब्त किया लाखों का विस्फोटक, 3 आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा। बेमेतरा से 60 टन विस्फोटक लेकर मध्यप्रदेश जा रहे दो ट्रकों को रघुनाथनगर पुलिस ने जब्त कर लिया है। दोनों ट्रकों में अमोनियम नाइट्रेट लोड था, जिसकी कीमत पुलिस ने 25 लाख रुपये बताई है। ट्रकों के चालकों सहित तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बलरामपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहनों की जांच की जा रही है। रघुनाथनगर थाना प्रभारी अमर सिंह कोमरे की टीम द्वारा थाने के सामने वाहनों की जांच के दौरान दो ट्रक पहुंचेl ट्रक क्रमांक सीजी 15 सीएस 9094 एवं सीजी 15 एसी 5138 की जांच में दोनों ट्रकों में 30-30 टन अमोनियम नाइट्रेट लोड मिला। पूछताछ में एक ट्रक के चालक ने विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट को स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बेरला, बेमेतरा छत्तीसगढ़ से लोड कर सिंगरौली मध्यप्रदेश ले जाना बताया।
वहीं दूसरे ट्रक में विशाखापटनम, आन्ध्रप्रदेश से विस्फोटक लोड किया गया था और वे सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड गनियारी, बैढ़न सिंगरौली जा रहे थे। दोनों ट्रक वाहन में लोड विस्फोटक के परिवहन का ट्रक चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने विस्फोटक के साथ दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया।
मामले में पुलिस ने ट्रक चालक मुन्ना यादव (46) राबर्टसगंज, सोनभद्र, ननदेव तिवारी निवासी तरासी पलामू, झारखंड व सूरज कुमार निवासी तरासी पलामू को गिरफ्तार किया है। जब्त विस्फोटक की कीमत लगभग साढ़े 25 लाख रुपये बताई जा रही है। बलरामपुर एसपी डा.लाल उमेद सिंह ने कहा कि विस्फोटक परिवहन के लिए नियम बनाए गए हैं। जिन जिलों से होकर विस्फोटक परिवहन किया जा रहा है, वहां के एसपी को सूचना देनी होती है। यह सूचना ईमेल के माध्यम से भी दी जा सकती है। संवेदनशील क्षेत्र से होकर बिना किसी सूचना के दोनों ट्रकों से विस्फोटक परिवहन किया जा रहा था। इसलिए कार्रवाई की गई। जब्त अमोनियम नाइट्रेट का उपयोग ब्लास्टिंग के लिए किया जाता है। आमतौर पर पत्थर खदानों, बाक्साइट खदानों में इससे ब्लास्टिंग की जाती है। इस विस्फोटक का उपयोग नक्सली भी लैंड माइंस बनाने के लिए करते रहे हैं। इस कारण संवेदनशील क्षेत्रों में इनका नियमविरूद्ध परिवहन प्रतिबंधित है।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh