क्राइम पेट्रोल

चांदी के सिक्के बेचने निकले चोर गिरफ्तार

  • टाईल्स दुकान में किए थे चोरी
धमतरी। कुरूद मेंं टाईल्स दुकान में हुई चोरी का खुलासा हो गया है। गौरव सचदेव की शिकायत पर किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कुरूद अप०क्र.-151/24 धारा 457,380भादवि०के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये नगदी रकम व चांदी के सिक्का के पतासाजी के दौरान मुखबीर सूचना से पता चला कि चार लोग चोरी के चांदी के सिक्का को बेचने के लिये नया बाजार कुरूद के पास ग्राहक तलाश रहा है। जिस सूचना मिलने पर हमराह स्टॉफ व गवाहों को तलब कर पुराना बाजार कुरूद के पास जाकर संदेही, दिनदयाल साहू, करण ध्रुवंशी, भूपेन्द्र भारती बादल उर्फ अंकित हरपाल मिलने पर हिरासत में लेकर गवाहों के समक्ष चारो आरोपियों को पूछताछ कर गवाहो के समक्ष मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपना अपना जुर्म स्वीकार किये। प्रकरण में एक से अधिक आरोपी होने से धारा 34 भादवि० प्रकरण में जोडी गई। आरोपी दीनदयाल साहू के कब्जे से एक नग चांदी का सिक्का को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरी.अरुण साहू,सायबर प्रभारी निरीक्षक सनी दुबे, प्रधान आरक्षक लोकेश नेताम, आरक्षक योगेश नाग, किशोर देशमुख, मुकेश मिश्रा, गोपाल चंद्राकर, दीपक साहू एवं कुरूद पुलिस का विशेष योगदान रहा।
आरोपी-
01. दिनदयाल साहू पिता नेमीचंद साहू उम्र 22 वर्ष।
02. करण ध्रुवंशी पिता नारायण ध्रुवंशी उम्र 20 वर्ष।
03. भूपेन्द्र भारती पिता घनश्याम भारती उम्र 19 वर्ष साकिनान शांति नगर कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी।
04. बादल उर्फ अंकित हरपाल पिता दीपक हरपाल उम्र 21 वर्ष साकिन काली बाडी नेहरू नगर शिव मंदिर के पास रायपुर।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh