बीयर और देशी शराब का परिवहन करते युवक गिरफ्तार
22-May-2024 2:54:29 pm
417
राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर अवैध शराब विक्रेता एवं परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी यदुनंदन राठौर ने बताया ग्राम दामाबंजारी से कल्लूबंजारी मार्ग में ग्राम बेलरगोंदी निवासी रूपेश कुमार चंद्रवंशी के कब्जे से 7 बॉटल बीयर, 6 पाव महाराष्ट्र की देसी शराब, कुल मात्रा 5.63 बल्क लीटर अवैध रूप से दो पहिया वाहन में परिवहन करते जब्त की गई। आरोपी को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अज़मानतीय अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।