क्राइम पेट्रोल

नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की युवक की हत्या

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के केशकाल अनुविभाग अंतर्गत धनौरा थाना क्षेत्र के ग्राम तिमड़ी में शुक्रवार रात तकरीबन 10:30 बजे शादी समारोह से लौट रहे एक युवक को मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने गोली मार कर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने उक्त युवक को उसके घर के सामने ही घेर कर गोली मार दी थी। जिसे देर रात उपचार के लिए केशकाल अस्पताल लाया गया था, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।
इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। केशकाल अनुभाग में लंबे समय के बाद इस तरह की नक्सल गतिविधि हुई है, ऐसे में अब पुलिस भी अलर्ट मोड में है। सुरक्षा बलों को सर्चिंग में लगाया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image