क्राइम पेट्रोल

कलेक्ट्रेट में सुसाइड की कोशिश, पेट्रोल लेकर पहुंची थी महिला

बिलासपुर। बिलासपुर कलेक्ट्रेट में आज उस वक्त हड़कंप मैच गया जब पेट्रोल और माचिस लेकर पहुंची एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की। महिला ने कलेक्ट्रेट में आवास की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
इस दौरान कुछ समय के लिए कलेक्टोरेट परिसर में हड़कंप मच गया, गनीमत रही की मौके पर मौजूद लेडी कॉन्स्टेबल ने उसे समय रहते रोक लिया और उसके पास से पेट्रोल से भरी बोतल और माचिस छीन ली।
जानकारी के अनुसार चांटीडीह में हाल ही में अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान महिला का घर तोड़ा गया था और उसे अब तक दूसरी जगह पर आवास अलॉट नहीं किया गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई है और महिला को समझाने की कोशिश की जा रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image