Love You ! जिंदगी

अनुष्का शर्मा ने पैपराजी को पोज देने से किया मना

मुंबई: अनुष्का शर्मा हाल ही में अपनी बेटी वामिका के साथ घूमने निकली थीं। इस दौरान एक्ट्रेस को मुंबई में स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में पैपराजी ने उनसे फोटो क्लिक करवाने को कहा। लेकिन अनुष्का ने उन्हें पोज देते से मना कर दिया।
बेटी संग घूमने निकलीं अनुष्का
वीडियो में अनुष्का व्हाइट ओवरसाइज्ड शर्ट में नजर आईं। वह अपनी कार की तरफ जा रही थीं। कार के अंदर वामिका थीं। तभी मीडिया पर्सन ने उन्हें पोज देने के लिए कहा। अनुष्का ने पैपराजी को मन करते हुए कहा- 'बच्चा साथ में है बाद में'। ये कहकर अनुष्का गाड़ी के अंदर बैठ गईं।
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
वीडियो सामने आते ही जहां कुछ लोग अनुष्का को सपोर्ट कर रहे तो वहीं, कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। वीडियो पर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए कमेंट में लिखा, 'ओह हम देख लेंगे तो नजर लग जाएगी क्या बच्चे को?'। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, भाई उन्हें भी पर्सनल स्पेस चाहिए'।
चकदा एक्सप्रेस से करेंगी वापसी
अनुष्का शर्मा 2018 के बाद से बड़े परदे से दूर हैं। अब वह जल्दी ही प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित बायोपिक फिल्म चकदा एक्सप्रेस में दिखाई देंगी। ये फिल्म पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की लाइफ पर बनी है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने आई है। बता दें, एक्ट्रेस आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ नजर आई थीं।

Leave Your Comment

Click to reload image