अविका गौर ने फैंस को दिया तोहफा, नई हॉरर फिल्म का खौफनाक ट्रेलर किया OUT
17-Jul-2024 3:07:20 pm
409
शो ‘बालिका वधू’ में छोटी आनंदी के किरदार से घर-घर में फेमस हुई एक्ट्रेस अविका गौर अब फिल्मों में नजर आ रही हैं. टीवी के बाद वो फिल्मों की दुनिया पर राज कर रही हैं. हाल ही में अविका ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि वो मंगलवार को एक बड़ी अनाउंसमेंट करने वाली हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपना वादा पूरा कर दिया है.
बता दें कि अविका गौर ने बड़ी अनाउंसमेंट करते हुए अपनी अपकमिंग हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘ब्लडी इश्क’ का ट्रेलर जारी किया है. कमाल की बात ये है कि ये फिल्म अविका गौर की तीसरी हॉरर फिल्म है. फिल्म के ट्रेलर ने फैंस को काफी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है. फिल्म ‘ब्लडी इश्क’ की इस ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. अविका की ये फिल्म डायरेक्ट ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी, जिसके लिए फैंस को ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा.
फिल्म ‘ब्लडी इश्क’ के ट्रेलर को जारी करते हुए अविका गौर ने साथ में लिखा, ‘राज हर दीवार में है, राज हर इश्क के है. #BloodyIshq की स्ट्रीमिंग 26 जुलाई को होगी. #BloodyIshqOnHotstar’. 1 मिनट 18 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत एक बड़े से घर से होती है, जहां अविका गौर रहती हैं और उनको एहसास होता है कि उनके अलावा भी इस घर में कोई और रह रहा है, जो इस घर को हॉन्ट कर रहा है. ट्रेलर जारी होने के बाद फैंस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
26 जुलाई को हॉटस्टार पर होगी स्ट्रीम-
विक्रम भट्ट और मनीष पी. चव्हाण के निर्देशन में बनी हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘ब्लडी इश्क’ की कहानी महेश भट्ट ने लिखी है, जिसमें जेनिफर पिकिनाटो, अविका गौर, श्याम किशोर और वर्धन पुरी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 26 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
बता दें कि अविका गौर ने इससे पहले हॉरर फिल्म ‘1920 हॉरर ऑफ द हार्ट’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो एक साउथ हॉरर फिल्म में नजर आई थीं.