Love You ! जिंदगी

कुछ अनकही बातें और आखिरी मुलाकात चर्चा में

मुंबई। दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार, जिन्हें 'भारत कुमार' के नाम से जाना जाता है, का 4 अप्रैल को निधन हो गया। उनके जाने के बाद अब उनकी कुछ अनकही बातें और आखिरी मुलाकातें चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि अपने आखिरी दिनों में वे कुछ बेहद खास बातों को लेकर भावुक थे - जिनमें शाहरुख खान के साथ एक पुराना विवाद भी शामिल था।
शाहरुख से नहीं मिटा मन का मलाल
शाहरुख खान ने फिल्म 'ओम शांति ओम' में एक सीन में मनोज कुमार के स्टाइल की नकल की थी, जो उन्हें नागवार गुज़री थी। इसके बाद शाहरुख ने माफी भी मांगी थी, लेकिन मनोज कुमार ने सार्वजनिक रूप से कहा था, "मैंने माफ कर दिया, लेकिन भूला नहीं।"
एक करीबी सूत्र के अनुसार, आखिरी बार जब किसी ने उनसे शाहरुख का ज़िक्र किया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "कुछ चीजें समय के साथ सुलझ जाती हैं, लेकिन कलाकार का सम्मान सदा बना रहना चाहिए।"
'दृश्यम 2' मत भूलना
मनोज कुमार सिनेमा के ज़बरदस्त प्रेमी थे। आखिरी दिनों में भी वे नई फिल्मों को लेकर उत्साहित रहते थे। अपने नाती से बातचीत में उन्होंने कहा था, "‘दृश्यम 2’ ज़रूर देखना, कहानी में जो परतें हैं, वो सिनेमा का असली कमाल है।"
यह उनका सिनेमा के प्रति प्यार ही था, जो अंतिम सांस तक बना रहा।

Leave Your Comment

Click to reload image