टैन स्किन के लिए लगाएं ये फेस मास्क
23-Feb-2022 1:25:58 pm
633
सूर्य की किरणों का जो सीधा असर हमारी स्किन पर पड़ता है, उसे टैनिंग कहते हैं। सन टैनिंग या सिंपल टैनिंग वह प्रक्रिया है जिससे त्वचा का रंग काला या टैन हो जाता है। यह अक्सर सनलाइट से या आर्टिफिशियल सॉर्स से अल्ट्रावायलेट रेडिएशन के संपर्क में आने की वजह से होती है। ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन कहती हैं, 'इंग्रीडिएंट्स जैसे केसर, हल्दी, खीरा, नींबू, संतरा, पका पपीता, बादाम, हल्दी, दही, छाछ, टमाटर आदि टैन हटाने में मदद करते हैं। ये निश्चित रूप से रासायनिक ब्लीच की तुलना में सुरक्षित हैं और त्वचा को कई अन्य तरीकों से भी लाभ पहुंचाते हैं।खीरे की एस्ट्रिंजेंट प्रॉपर्टीज इसे त्वचा के लिए अच्छा बनाती हैं। यह ऑयलीनेस को कम करता ह और छिद्रों को बंद करता है। यह टैनिंग के प्रभाव को कम करने में भी मदद करता है।
सामग्री-
1 चम्मच खीरे का जूस या पल्प
1 चम्मच तरबूज
2 छोटे चम्मच मिल्क पाउडर
खीरे के जूस/पल्प, तरबूज और मिल्क पाउडर को एक ब्लेंडर में डालकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें।
अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
30 मिनट बाद नॉर्मल पानी से अपना मुंह धो लें।