प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दलाईलामा ने दी जन्मदिन की बधाई
18-Sep-2023 2:55:17 pm
542
धर्मशाला। तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। दलाईलामा ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में भारत में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन की भी बधाई दी है। दलाईलामा ने कहा है कि भारत में उन्हें रहते हुए लंबा समय हो गया है, इस दौरान उन्होंने देखा है कि किस तरह से अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का कद बढ़ा है। भारत की अहिंसा और करुणा की परंपराएं 1000 वर्ष से अधिक पुरानी हैं। ग्रह पर सबसे बड़े लोकतंत्र और सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में, अंतर-धार्मिक सद्भाव की एक लंबी परंपरा के साथ भारत दुनिया के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत करता है। इसके अलावा भारत की बढ़ती वैज्ञानिक और तकनीकी क्षमताएं इसके उभरते नेतृत्व को बढ़ाती हैं। तिब्बती लोगों की ओर से मैं एक बार फिर पिछले 64 वर्षों में हमारे आतिथ्य और उदार सहायता के लिए भारत की सरकार और लोगों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। दलाईलामा ने अपने पत्र में लिखा है कि पीएम मोदी अच्छे स्वास्थ्य और सफलता के साथ देश के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का अपना क्रम जारी रखें।