हिंदुस्तान

कथा वाचक जया किशोरी से क्या बोले पीएम मोदी? सबके चेहरे पर दिखी हंसी

  • वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में पहला राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड) प्रदान किया। इस दौरान कथा वाचक जया किशोरी को भी सम्मानित किया गया। अपनी मुधर आवाज और गीता के ज्ञान से अध्यात्म की अलख जगा रहीं जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज का अवॉर्ड दिया गया। अवॉर्ड दिए जाने के दौरान पीएम मोदी के साथ उनकी मजेदार बातचीत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल जब जया किशोरी भारत मंडपम में स्टेज पर गईं तो पीएम मोदी ने उनसे पूछा, "जया जी, आपने लोगों में अध्यात्म की दुनिया की तरफ बड़े ही आधुनिक तरीके से रुचि फैलाई है। अपने बारे में कुछ बताइए।" इस पर जया किशोरी कहती हैं, "मैं कथाकार हूं। श्रीमद् भागवतम करती हूं। गीता जी के ऊपर बातें करती हूं। क्योंकि मेरा बचपन इन्हीं चीजों से गुजरा है। जो बदलाव मुझमें आया है.. चाहें शांति, सुकून खुशी, हर चीज को लेकर, इसी से आया है।" वे कहती हैं, "हमारी सोच है कि भगवान से जुड़ना तो बुढ़ापे का काम है... लेकिन मुझे लगता है कि ये सबसे गलत सोच है। क्योंकि सबसे ज्यादा अध्यात्म की जरूरत युवाओं को है। अगर मैं मटेरियलिस्टिक (भौतिकवादी) लाइफ से साथ आध्यात्मिक जीवन जी सकती हूं तो मुझे लगता है कि हर युवा जी सकता है।" जया किशोरी की बातें सुनने के बाद पीएम मोदी कहते हैं, "लोगों को डर लगता है कि अध्यात्म का मतलब झोला लेके चले जाना है। तो आप उनको रास्ता बताइए न।" पीएम मोदी की बात सुनकर जया किशोरी सहित हॉल में मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।
पीएम को जवाब देते हुए जया किशोरी कहती हैं, "सर, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि सबसे बड़ा आध्यात्मिक ज्ञान है श्रीमद भागवत गीता। वो एक ऐसे व्यक्ति को सुनाई जा रही है- अर्जुन को, जो आगे जाकर राजा बनने वाले हैं। राजा से ज्यादा ऐश्वर्य किसे के पास नहीं होता है। गीता में भगवान श्री कृष्ण ने एक बार भी नहीं कहा कि राज छोड़ दो। बस यही कहा कि अपना धर्म पूरा करो जहां भी हो।"
बता दें कि ये सबसे पहला राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार है। राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड) कहानी सुनाने, सामाजिक परिवर्तन की वकालत, पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा और गेमिंग सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता और प्रभाव को पहचानने का एक प्रयास है। सकारात्मक बदलाव लाने के वास्ते रचनात्मकता का उपयोग करने के लिए इस पुरस्कार की परिकल्पना एक प्रारंभिक मंच के रूप में की गई है। राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार के लिए पहले दौर में 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे। इसके बाद, वोटिंग राउंड में विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में डिजिटल रचनाकारों के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद तीन अंतरराष्ट्रीय रचनाकारों सहित 23 विजेताओं का निर्णय किया गया।
यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ कहानीकार पुरस्कार सहित बीस श्रेणियों में प्रदान किया जाएगा। इन श्रेणियों में द डिसरप्टर ऑफ द ईयर, वर्ष के सेलिब्रिटी निर्माता, ग्रीन चैंपियन पुरस्कार, सामाजिक परिवर्तन का समर्थन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार, सर्वाधिक प्रभावशाली कृषि निर्माता, वर्ष के सांस्कृतिक राजदूत, अंतर्राष्ट्रीय निर्माता पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ यात्रा निर्माता पुरस्कार, स्वच्छता राजदूत पुरस्कार, न्यू इंडिया चैंपियन अवार्ड, टेक क्रिएटर अवार्ड, हेरिटेज फैशन आइकन अवार्ड, सर्वाधिक रचनात्मक रचनाकार (पुरुष एवं महिला), खाद्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्माता, शिक्षा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार, गेमिंग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर, सर्वश्रेष्ठ सूक्ष्म निर्माता, सर्वश्रेष्ठ नैनो निर्माता, सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य एवं फिटनेस निर्माता सम्मिलित हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh