हिंदुस्तान

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने द्रमुक पर लगाया आरोप

  • बोले- सनातन धर्म का अपमान कर, लोगों की भावनाओं को किया आहत
नई दिल्ली। द्रमुक के भाजपा पर वार के बाद अब अमित शाह ने द्रमुक पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि द्रमुक ने सनातन धर्म का अपमान कर देशवासियों की भावनाओं को आहत किया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि 19 अप्रैल को द्रमुक का हटाकर भाजपा को जिताएं।
चुनावी मौसम वार-पलटवार में अब केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने द्रमुक पर धावा बोला है। कन्याकुमारी लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदवार पोन राधाकृष्णन के साथ रोड़ शो में उन्होंने कहा कि द्रमुक ने अयोध्या पर राम मंदिर में अभिषेक पर अशोभनीय टिप्पणी की। सनातन धर्म पर की गई इस अपमानजनक टिप्पणी से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने मोदी सरकार की तरीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार एकता में विश्वास करती है और सभी का सम्मान करती है। उन्होंने लोगों से वोट मांगते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में सनातन धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी करने वालों को सबक सिखाओ, उनको हटाओ और कमल का बटन दबाओ।
रोड शो में लगे चार सौ पार के नारे-
अमित शाह के रोड शो में पूरे रास्ते फिर से मोदी, भारत माता की जय, पोन्नार फिर से और चार सौ पार के खूब नारे लगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री राधाकृष्णन को उनके समर्थन पोन्नार कहते हैं। रोड़ शो में अमित शाह ने कहा कि मोदी देश को प्रगति के पथ की ओर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं, भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मदद करें। इसके साथ ही उन्होंने विलावनकोड उपचुनाव के लिए पार्टी की उम्मीदवार वीएस नंदिनी को वोट करने की भी अपील की।
रोड शो में शामिल हुए सैकड़ों लोग-
तमिलनाडु में भाजपा के नेता अमित शाह का रोड शो हुआ, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता के साथ-साथ सैकड़ों  लोग मौजूद रहे। रोड शो मेट्टुकादाई जंक्शन थुकले से कन्याकुमारी के ओल्ड बस स्टैंड तक रहा। इस दौरान भाजपा के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे। अमित शाह ने जनता से अपील की और कहा कि कन्याकुमारी को भी सफलता की कहानी का हिस्सा बनना चाहिए। तमिलनाडु की जनता को भाजपा का समर्थन करके विकास और समृद्धि को अपनाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि मोदी तमिल संस्कृति, तमिल भाषा और तमिल गौरव को संरक्षित और बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh