हिंदुस्तान

हर एक नक्सली को मारेंगे, पूरा देश होगा आतंकियों से मुक्त : अमित शाह

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बोले- ये नक्सलवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक
नई दिल्ली/रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर दोहराया कि भारत से नक्सलवाद शीघ्र ही खत्म होगा। अमित शाह ने कांकेर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता के बाद सोशल मीडिया में लिखा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम छत्तीसगढ़ और पूरे देश को नक्सलवाद के दंश से मुक्त करने के लिए संकल्पित हैं।
अमित शाह ने आगे लिखा- मंगलवार 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं। इस ऑपरेशन को अपनी जांबाजी से सफल बनाने वाले सभी सुरक्षाकर्मियों को बधाई देता हूं। ऑपरेशन को अंजाम देने में जो वीर जवान घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। नक्सलवाद विकास, शांति और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा- ये तो नक्सलियों के खिलाफ शुरुआत है। अभी बस्तर को नक्सलवाद से खत्म करना है। साथ ही छत्तीसगढ़ में निर्दोषों की हुई निर्मम हत्या का बदला भी लेना है। साय बोले- ये नक्सलवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक है।
छत्तीसगढ़ गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने के लिए जो भी आवश्यक कार्रवाई और संसाधन की जरूरत होगी वो की जाएगी। उन्होंने कहा किसी भी समस्या का समाधान बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है, बस्तर में विकास की गंगा बहाने के लिए जो भी करना होगा वो सब किया जाएगा।
बता दें कि मंगलवार को कांकेर जिले के छोटे बेठिया इलाके के बिनागुड़ा जंगल में 16 अप्रैल को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 29 नक्सलियों मार गिराया। पुलिस ने सभी 29 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए है। इस मुठभेड़ में बीएसएफ के इंस्पेक्टर रमेश चौधरी सहित तीन जवान घायल हुए हैं, इन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है। घायलों में दो डीआरजी के जवान हैं। आईजी सुंदरराज पी ने इस कार्रवाई को बस्तर का अब तक का सबसे बड़ा नक्सल विरोधी ऑपरेशन बताया है।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh