हिंदुस्तान

18वीं लोकसभा का पहला सत्र नए संसद भवन में शुरू

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसद के रूप में ली शपथ
नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र नए संसद भवन में शुरू हुआ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसद के रूप में ली शपथ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने कहा कि आज संसदीय लोकतंत्र के लिए गौरव का दिन है. विकसित भारत पर संकल्प पारित करने के साथ आज संसद सत्र शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, 'अगर हमारे देश के नागरिकों ने लगातार तीसरी बार किसी सरकार पर भरोसा किया है, तो इसका मतलब है कि उन्होंने सरकार की नीतियों और नीयत पर मुहर लगाई है. मैं आप सभी के समर्थन और भरोसे के लिए आभारी हूं. सरकार चलाने के लिए बहुमत जरूरी है, लेकिन देश चलाने के लिए आम सहमति जरूरी है.'
हमें सबकी सहमति से देश को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि अपने तीसरे कार्यकाल में वह तीन गुना ज्यादा मेहनत करेंगे. देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है. हमें उम्मीद है कि इस बार विपक्ष सार्थक बहस करेगा और लोकतंत्र की गरिमा को बरकरार रखेगा. हम जनता का विश्वास कायम करना जारी रखेंगे।' हमें दो बार सरकार का नेतृत्व करने का अनुभव है. लोग संसद में उन्माद और ड्रामा नहीं चाहते.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं. 18वीं लोकसभा विधानसभा में बड़ी संख्या में युवा मौजूद हैं. यहां संख्या 18 का अत्यंत सात्विक अर्थ है। गीता में भी 18 अध्याय हैं। आपको कर्तव्य का संदेश मिलता है। पुराणों की संख्या भी 18 है। 18 वर्ष की आयु में हमें वोट देने का अधिकार मिलता है। 18वें सांसद का बनना एक अच्छा संकेत है. प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा और गौरवशाली चुनाव हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है। मतदान में 6.5 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने हिस्सा लिया.
लोकसभा सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, '18वीं लोकसभा नए संकल्पों के साथ काम करेगी.' उन्होंने कहा,'यह नई उमंग, नए उत्साह और नई गति को प्राप्त करने का अवसर है. विश्व का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही शानदार और गौरवमय तरीके से संपन्न हुआ है. यह 140 करोड़ भारतवासियों के लिए गर्व की बात है.'

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh