हिंदुस्तान

पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस की दो बोगियों के बीच का कपलिंग टूटा

पटना। पटना जंक्शन के पास उस समय एक बड़ा रेल हादसा टल गया जब पूर्णिया से हटिया जा रही पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस की दो बोगियों के बीच का कपलिंग टूट गया। ट्रेन अचानक तेज झटके के साथ रुक गई, जिससे यात्री घबरा गए और जल्दी से ट्रेन से उतरकर पटरी पर आ गए। तेज आवाज के साथ ट्रेन रुकने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। सौभाग्य से, ट्रेन प्लेटफार्म से निकली ही थी और पटरी बदलने की प्रक्रिया में थी तभी यह घटना घटी। यदि train तेज गति से चलती तो गंभीर हादसा हो सकता था।
रिपोर्टों के अनुसार, ट्रेन एक घंटे से अधिक समय से प्लैटफ़ॉर्म नंबर 10 के बाहरी क्षेत्र में खड़ी है, जबकि एक तकनीकी टीम और अधिकारी दबाव पाइप और अन्य तकनीकी समस्याओं को ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं। तकनीकी टीम बोगी को ठीक करने के लिए तेजी से काम कर रही है। कथित तौर पर, ट्रैक पर रुकावट के कारण राजेंद्र नगर से पटना जंक्शन की ओर आने वाली ट्रेनें विलंबित हो गई हैं। रेलवे के तकनीकी टीम ने वहां पहुंचकर कपलिंग को जोड़ने का काम किया जिसके बाद ट्रेन को पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 10 पर ले जाया गया।
जानकारी के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक ट्रेन पटना जंक्शन पर ही खड़ी रही। इस घटना की वजह से पटना जंक्शन होकर आने-जाने वाली कई ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ। श्रमजीवी एक्सप्रेस, सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनों को पटना पहुंचने में देरी हुई। वहीं पटना जंक्शन से खुलने वाली कई ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से विलंब से खुली। इस वजह से हजारों यात्रियों को जहां -तहां परेशान होना पड़ा।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh