हिंदुस्तान

CM योगी आदित्‍यनाथ ने हाथरस हादसे को लेकर की प्रेस कांफ्रेंस

  • कहा- जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
हाथरस। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर कई अहम बातें कहीं. इस दौरान उन्होंने न्यायिक जांच का ऐलान करते हुए कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के निर्देशन में एक कमेटी का गठन किया जा रहा है, जो मामले की जांच करेगी.
सीएम योगी ने कहा, 'इस हादसे में 121 लोगों की दुखद मृत्यु हुई है. यूपी के साथ साथ हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल थे. यूपी के 16 जिलों के लोगों की इस हादसे में मृत्यु हुई है. इस प्रकार के आयोजन में सेवादार प्रशासन को घुसने नहीं देते. सीएम योगी ने बताया कि आगरा जोन के ADG की अध्यक्षता में SIT गठित की गई है. यह जांच पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए. हादसे के कारणों, हादसे के जिम्मेदारों के लिए एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की न्यायिक जांच की जा रही है.' आयोजकों और सेवादारों से भी पूछताछ की जाएगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. हादसे के पीछे जिम्मेदार कौन और क्या यह किसी साजिश का हिस्सा है, यह जानने के लिए एक न्यायिक जांच भी कराई जाएगी.
समाजवादी पार्टी ने हाथरस मामले को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा,'हाथरस मामले में एक बाबा दूसरे बाबा को बचा रहा है. केवल संस्था पर ही आरोप क्यों तय हुए हैं. FIR बाबा पर फिर क्यों नहीं हुई.
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ने हादसे में मरने वालों के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है। योगी ने हाथरस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है। साथ ही घायलों के समुचित इलाज के लिए भी अफसरों को निर्देशित किया है। घटना की जांच के लिए एडीजी, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई है।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh