हिंदुस्तान

PM मोदी ने जम्मू में एक विशाल जनसभा को किया संबोधित

  • कहा- "भारत ने दुनिया को बता दिया कि यह नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है"
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया. उन्होंने इस सभा को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की अपनी अंतिम सभा बताया. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले हफ्तों में उन्हें जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में जाने का अवसर मिला और जहां भी गए, वहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला.
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीडीपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग इन तीन परिवारों की राजनीति से त्रस्त हैं. उन्होंने कहा, "यहां के लोग अब आतंकवाद, अलगाववाद और खून-खराबा नहीं चाहते. वे अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य और शांति की चाह रखते हैं. यही कारण है कि लोग भाजपा सरकार को समर्थन दे रहे हैं." पीएम मोदी ने पिछले दो चरणों के भारी मतदान का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे साफ हो गया है कि जम्मू-कश्मीर की जनता का मूड भाजपा के पक्ष में है. उन्होंने दावा किया कि राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली पहली सरकार बनने जा रही है.
प्रधानमंत्री ने जम्मू के लोगों से विशेष आग्रह करते हुए कहा, "इतिहास में इससे पहले कभी ऐसा मौका नहीं आया है, जैसा इस चुनाव में आया है. पहली बार जम्मू क्षेत्र के लोगों की इच्छा वाली सरकार बनने जा रही है. यह मौका मंदिरों की नगरी के लिए महत्वपूर्ण है, और इसे गंवाना नहीं चाहिए."
पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि भाजपा की सरकार बनने के बाद वह जम्मू के लोगों की हर पीड़ा को दूर करेगी. उन्होंने नवरात्रि और विजयादशमी का उल्लेख करते हुए कहा, "8 अक्तूबर को मां के नवरात्र के दिन चुनाव नतीजे आएंगे, और इस बार की विजयादशमी शुभ शुरुआत वाली होगी."
अपने संबोधन में उन्होंने 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक को याद करते हुए कहा, "आज ही की रात सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी. भारत ने दुनिया को बता दिया था कि यह नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है." उन्होंने कांग्रेस पर सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस आज भी इस मुद्दे पर पाकिस्तान की भाषा बोलती है.
पीएम मोदी ने वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस पर फौज के परिवारों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 2014 में सत्ता में आने के बाद ओआरओपी लागू किया और फौजी परिवारों के हित को हमेशा सर्वोपरि रखा.
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस, एनसी और पीडीपी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि इन दलों ने संविधान के सबसे बड़े दुश्मन के रूप में काम किया. उन्होंने कहा कि यहां कई पीढ़ियों से रह रहे कई परिवारों को वोट देने का अधिकार नहीं था, और इसके लिए कांग्रेस और उसके सहयोगी जिम्मेदार हैं.
सभा के अंत में मोदी ने कहा, "जम्मू, सांबा और कठुआ में चारों तरफ एक ही नारा गूंज रहा है- जम्मू की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार." उन्होंने विश्वास जताया कि इस चुनाव में जम्मू-कश्मीर एक नया अध्याय लिखने जा रहा है, और भाजपा की सरकार राज्य की सभी समस्याओं का समाधान करेगी.

Leave Your Comment

Click to reload image