हिंदुस्तान

संजय कुमार वर्मा होंगे महाराष्ट्र के नए डीजीपी

  • रश्मि शुक्ला की लेंगे जगह, जानें IPS के बारे में...
मुंबई। महाराष्ट्र 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय कुमार वर्मा को मंगलवार को महाराष्ट्र का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. संजय वर्मा, कानूनी और तकनीकी महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने पूर्व डीजीपी रश्मि शुक्ला की जगह ली है.
संजय वर्मा 1990 बैच के IPS अफसर हैं. फिलहाल वे महाराष्ट्र में कानून और तकनीकी DG की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे. वे आगामी अप्रैल 2028 में रिटायर होंगे.
चुनाव आयोग ने विपक्षी दलों की शिकायतों के बाद रश्मि शुक्ला को राज्य पुलिस प्रमुख के पद से हटाने का आदेश दिया था. अधिकारी ने जानकारी दी है कि संजय कुमार वर्मा अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं.
महाराष्ट्र चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया था. EC ने कांग्रेस की शिकायत पर एक्शन लेते हुए डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटा दिया था. दरअसल, कांग्रेस सहित कई अन्य राजनीतिक दलों ने डीजीपी रश्मि शुक्ला की शिकायत की थी. इसके बाद एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने रश्मि शुक्ला को महाराष्ट्र के डीजीपी पद से ट्रांसफर कर दिया.
इसके साथ ही EC ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया था कि वे कैडर में अगले सबसे सीनियर IPS अधिकारी को उनका प्रभार सौंपें. मुख्य सचिव को महाराष्ट्र के डीजीपी के रूप में नियुक्ति के लिए कल (5 नवंबर) दोपहर 1 बजे तक तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजने का भी निर्देश दिया गया था.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इससे पहले समीक्षा बैठकों और विधानसभा चुनावों की घोषणा के दौरान अधिकारियों को निष्पक्ष और उचित व्यवहार करने की चेतावनी दी थी. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा था कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय अपने आचरण में गैर-पक्षपाती व्यवहार करें.

 

Leave Your Comment

Click to reload image