लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला की हुई शादी
13-Nov-2024 3:59:23 pm
1887
कोटा। देवउठनी एकादशी के साथ देव दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला भी परिणय सूत्र में बंध गईं. मंगलवार की रात राजस्थान के कोटा में इस विवाह का आयोजन हुआ, जहां अंजलि ने अपने फ्रेंड अनीस राजानी के साथ सात फेरे लिए. आज स्वागत समारोह में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा सहित कई वीआईपी पहुंचेंगे.
जानकारी के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि की शादी की रस्में जीएमए टाउनशिप में हुईं. यहां नवदंपति को आशीर्वाद देने के लिए कई प्रमुख मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी और सेलिब्रिटी पहुंचे. अंजलि और अनीस की शादी का ये आयोजन बेहद भव्य तरीके से किया गया. इस आयोजन में अतिथियों ने जोड़े को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं.
बुधवार की सुबह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी ओम बिरला के निवास पर पहुंचे और नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया. शादी समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री शर्मा आज शाम 4 बजे कोटा एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के यहां पहुंचकर जोड़े को आशीर्वाद देंगे. इस समारोह में राजस्थान के कई अन्य प्रमुख राजनेता और अधिकारी भी शामिल होंगे. समारोह में आए हुए विभिन्न अतिथियों ने ओम बिरला और उनके परिवार को इस खुशी के अवसर पर बधाई दी. वहीं ओम बिरला ने मेहमानों का आतिथ्य सत्कार किया. अंजलि और अनीस की शादी का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों फिल्मी गीत पर झूमते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.