बाबा सिद्दीकी मर्डर केस : 26 आरोपियों पर लगाया गया मकोका
30-Nov-2024 3:10:51 pm
1031
मुंबई। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई पुलिस ने पूरे केस पर MCOCA लगा दिया है। गिरफ्तार सभी 26 आरोपियों पर MCOCA के तहत अब मामला कोर्ट में चलेगा। जानकारी के अनुसार, इस केस के अभी भी तीन मुख्य आरोपी फरार है। बता दें, बाबा सिद्दीकी हत्या मामला में क्राइम ब्रांच और मुम्बई पुलिस जांच कर रही थी।इस सिलसिले में निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 109, 125, और 3(5), शस्त्र अधिनियम की धारा 3, 5, 25, और 27 और धारा 37 और 135 महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम (एमपीए) के तहत मामला दर्ज है।
अब तक, 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि तीन आरोपी-शुभम रामेश्वर लोनकर, जिशान मोहम्मद अख्तर और अनमोल बिश्नोई मामले में वांछित आरोपी हैं। आज इस मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम, 1999 (MCOCA अधिनियम) के प्रावधान लागू किए गए हैं।