हिंदुस्तान

आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ली

नई दिल्ली। आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के नये राज्यपाल के तौर पर शपथ ली है। राजभवन के राजेंद्र मंडपम हॉल में आयोजित एक समारोह में पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन ने आरिफ मोहम्मद खान को शपथ दिलाई है। नये राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अन्य कई राजनीतिक हस्तियां मौजूद थीं। इसके अलावा वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट्स भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। आरिफ मोहम्मद खान इससे पहले केरल के राज्यपाल थे और अब वो बिहार के नए राज्यपाल बन गए हैं। पद और गोपनीयता की शपथ लेने के साथ ही आरिफ मोहम्मद खान बिहार के 42वें गवर्नर बन गए हैं। अब वो राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की जगह अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।

Leave Your Comment

Click to reload image